ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के सांसदों को लिखा पत्र, मिलकर PM मोदी से आपदा के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाएं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के सांसदों को पत्र लिखा है. प्रतिभा सिंह ने लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को मिलकर प्रदेश में आई आपदा की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाकर विशेष आर्थिक मदद लेने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 4:51 PM IST

Pratibha Singh
प्रतिभा सिंह (फाइल फोटो).

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रतिभा सिंह ने प्रदेश भाजपा के तीनों लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाकर विशेष आर्थिक मदद लेने का आग्रह किया है.

प्रतिभा सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है वहीं, इस आपदा से जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने व पुनर्वास कार्यों के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि राजनीति में भले ही हमारी विचारधारा अलग-अलग है पर हिमाचल प्रदेश के सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य बन जाता है कि प्रदेश में आई इस आपदा में हमसब एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें और पुनर्वास कार्यों में प्रदेश सरकार का सहयोग करें. प्रतिभा ने कहा कि उनका मानना है कि हम सब सांसदों को एकजुट होकर प्रदेशहित में इस आपदा में राहत व पुनर्वास कार्यों में आपसी सहयोग करना चाहिए. इसी उद्देश्य से आप सभी को यह पत्र प्रेषित कर रही हूं.

प्रतिभा सिंह ने सांसदों से कहा है कि आप जानते हैं कि प्रदेश में सीमित संसाधनों व विकट आर्थिक स्थिति के चलते हम किसी भी सहायता के लिये केंद्र सरकार पर ही निर्भर हैं. इसलिए हमें इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवा कर प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए. इसके लिए आप सब सांसदों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि अगर हम सब मिलकर प्रधानमंत्री से प्रदेश में इस आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान से अवगत करवाएं तो अवश्य ही प्रधानमंत्री प्रदेश की पीड़ा को समझते हुए हमारी इस मांग को पूरा करेंगे. प्रतिभा सिंह ने लिखा है कि आप सब सांसदों से विनम्र आग्रह है कि उनके इस पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगे, जिससे हम सब सांसद उनसे मिलकर प्रदेश को आपदा के इस संकट से उभार सकें.

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रतिभा सिंह ने प्रदेश भाजपा के तीनों लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाकर विशेष आर्थिक मदद लेने का आग्रह किया है.

प्रतिभा सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है वहीं, इस आपदा से जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने व पुनर्वास कार्यों के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि राजनीति में भले ही हमारी विचारधारा अलग-अलग है पर हिमाचल प्रदेश के सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य बन जाता है कि प्रदेश में आई इस आपदा में हमसब एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें और पुनर्वास कार्यों में प्रदेश सरकार का सहयोग करें. प्रतिभा ने कहा कि उनका मानना है कि हम सब सांसदों को एकजुट होकर प्रदेशहित में इस आपदा में राहत व पुनर्वास कार्यों में आपसी सहयोग करना चाहिए. इसी उद्देश्य से आप सभी को यह पत्र प्रेषित कर रही हूं.

प्रतिभा सिंह ने सांसदों से कहा है कि आप जानते हैं कि प्रदेश में सीमित संसाधनों व विकट आर्थिक स्थिति के चलते हम किसी भी सहायता के लिये केंद्र सरकार पर ही निर्भर हैं. इसलिए हमें इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवा कर प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए. इसके लिए आप सब सांसदों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि अगर हम सब मिलकर प्रधानमंत्री से प्रदेश में इस आपदा से हुए भारी जानमाल के नुकसान से अवगत करवाएं तो अवश्य ही प्रधानमंत्री प्रदेश की पीड़ा को समझते हुए हमारी इस मांग को पूरा करेंगे. प्रतिभा सिंह ने लिखा है कि आप सब सांसदों से विनम्र आग्रह है कि उनके इस पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगे, जिससे हम सब सांसद उनसे मिलकर प्रदेश को आपदा के इस संकट से उभार सकें.

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.