शिमला: तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस को तीनों राज्यों में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की हार पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता की पार्टी की परफॉर्मेंस कांग्रेस के मुकाबले अच्छी रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव मजबूती से लड़ा और लोगों से वोट मांगे यह जनता का फैसला होता है कि वह किसे वोट देते हैं? उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सर्वमान्य है.
वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हार के बाद पार्टी को सुधार और पुनर्विचार की जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करने से पहले कांग्रेस ने जनता को जो गारंटी दी थी, उसे सरकार पूरा कर रही है. यह सरकार का कार्य है. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी से काम करना शुरू करना पड़ेगा और इसमें सभी को लोगों के घरों में जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को बताना होगा और प्रदेश में चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी.
'कांग्रेस की गारंटी फेल, देश को PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास'- वहीं, भारतीय जनता पार्टी की जीत पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से जहां विश्व भर में भारत को पहचान मिली है तो वहीं, देश में भी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता ने यह साबित किया है कि उन्हें देश में हो रहे विकास पर विश्वास है और देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा से जीत तय है.
ये भी पढ़ें- चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ