ETV Bharat / state

शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस करेगी जागरूक, टीम गठित - himachal pradesh hindi news

पर्यटकों की इस हरकत को देखते वे शिमला पुलिस ने भी अब सखताई बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए साफ निर्देश दिए हैं कि पर्यटन नगरी में आपका स्वागत है. आप आएं और घूमने का लुत्फ उठाएं. अगर कोई पर्यटक बिना मास्क घूमते वे पाया गया तो बिल्कुल भी बदार्शत नहीं होगा.

Police will be aware to  tourists to maintain social distancing in shimla
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:50 PM IST

शिमला: राजधानी में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़नी शुरू हो गई है. यहां पर सरकार ने पर्यटकों को आने के लिए अनुमति तो दे दी है, लेकिन कुछ पर्यटक बिना मास्क लगाए ही रिज व मालरोड़ पर घूमते हुए नजर आ रहे है.

पर्यटकों की इस हरकत को देखते वे शिमला पुलिस ने भी अब सखताई बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए साफ निर्देश दिए हैं कि पर्यटन नगरी में आपका स्वागत है. आप आए और घूमने का लुत्फ उठाए. अगर कोई पर्यटक बिना मास्क घूमते वे पाया गया तो बिल्कुल भी बदार्शत नहीं होगा.

पुलिस ने पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों को समझने के लिए पुलिस टीमें बनाई है, जो कि पर्यटकों को मास्क लगाने के बारे में बता रहे है. हैरानी इस बात कि है कि इतना कुछ बताने के बाद भी पर्यटक बिना मास्क के रिज व मालरोड पर घूम रहे है.

सोमवार को रिज पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां पर कुछ पर्यटक अपने बच्चों के साथ बिना मास्क के घूम रहे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस तो यहां पर तैनात नहीं थी, लेकिन फिर भी पर्यटकों स्वयं अपने आप को कोरोना से बचने के लिए कोई एहतियात नहीं बरत रहे थे.

पर्यटक न तो कोरोना से स्वयं बच पा रहे हैं और न ही दूसरे को बचा पा रहे हैं. ऐसे में यह लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. पुलिस अभी तक मास्क न पहनने वालों के 1700 के करीब लोगों के चालान कर चुकी है. बार बार पुलिस चालान कर रही है, फिर भी पर्यटक सहित कई लोग कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं कर पा रहे है.

इस समबन्ध में एएसपी प्रवीर ठाकुर ने ईटीवी को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पर्यटकों से अपील है कि वे बिना मास्क पहने न घूमे. पर्यटक मौज मस्ती करे, लेकिन अगर कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं की तो पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.

हमारे जवान पर्यटकों को मास्क लगाने व अन्य चिजों के बारे में जानकारी दे रहे है. पर्यटक नियमों का उल्लंघन न करे. हम हर समय पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया की अभी पुलिस सिर्फ पर्यटकों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है.

एएसपी ने बताया की शहर में जनता खुद इस बात का ध्यान रखे की लोग मास्क सही तरीके से पहने. उनका कहना था की बीमारी से सभी को मिलकर लड़ना है इस लिए यदि किसी नागरिक को दिखे की कोई पर्यटक या स्थानीय निवासी मास्क नहीं पहने हैं तो उसे मास्क पहनने की अपील करे और यदि वो व्यक्ति नहीं मानता है या दुर्व्यवहार करता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को करे.

शिमला: राजधानी में इन दिनों पर्यटकों की आमद बढ़नी शुरू हो गई है. यहां पर सरकार ने पर्यटकों को आने के लिए अनुमति तो दे दी है, लेकिन कुछ पर्यटक बिना मास्क लगाए ही रिज व मालरोड़ पर घूमते हुए नजर आ रहे है.

पर्यटकों की इस हरकत को देखते वे शिमला पुलिस ने भी अब सखताई बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए साफ निर्देश दिए हैं कि पर्यटन नगरी में आपका स्वागत है. आप आए और घूमने का लुत्फ उठाए. अगर कोई पर्यटक बिना मास्क घूमते वे पाया गया तो बिल्कुल भी बदार्शत नहीं होगा.

पुलिस ने पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों को समझने के लिए पुलिस टीमें बनाई है, जो कि पर्यटकों को मास्क लगाने के बारे में बता रहे है. हैरानी इस बात कि है कि इतना कुछ बताने के बाद भी पर्यटक बिना मास्क के रिज व मालरोड पर घूम रहे है.

सोमवार को रिज पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां पर कुछ पर्यटक अपने बच्चों के साथ बिना मास्क के घूम रहे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस तो यहां पर तैनात नहीं थी, लेकिन फिर भी पर्यटकों स्वयं अपने आप को कोरोना से बचने के लिए कोई एहतियात नहीं बरत रहे थे.

पर्यटक न तो कोरोना से स्वयं बच पा रहे हैं और न ही दूसरे को बचा पा रहे हैं. ऐसे में यह लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. पुलिस अभी तक मास्क न पहनने वालों के 1700 के करीब लोगों के चालान कर चुकी है. बार बार पुलिस चालान कर रही है, फिर भी पर्यटक सहित कई लोग कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं कर पा रहे है.

इस समबन्ध में एएसपी प्रवीर ठाकुर ने ईटीवी को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पर्यटकों से अपील है कि वे बिना मास्क पहने न घूमे. पर्यटक मौज मस्ती करे, लेकिन अगर कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं की तो पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.

हमारे जवान पर्यटकों को मास्क लगाने व अन्य चिजों के बारे में जानकारी दे रहे है. पर्यटक नियमों का उल्लंघन न करे. हम हर समय पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया की अभी पुलिस सिर्फ पर्यटकों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है.

एएसपी ने बताया की शहर में जनता खुद इस बात का ध्यान रखे की लोग मास्क सही तरीके से पहने. उनका कहना था की बीमारी से सभी को मिलकर लड़ना है इस लिए यदि किसी नागरिक को दिखे की कोई पर्यटक या स्थानीय निवासी मास्क नहीं पहने हैं तो उसे मास्क पहनने की अपील करे और यदि वो व्यक्ति नहीं मानता है या दुर्व्यवहार करता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को करे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.