शिमला: शिमलावासियों को अब कूड़ा शुल्क देने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही नगर निगम कर्मियों के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.नगर निगम शिमला कूड़ा शुल्क के लिए स्वच्छता एप्प शुरू करने जा रहा है, जिससे लोग घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छता एप्प शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से शहरवासी आसानी से घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ये सुविधा पांच वार्डों में शुरू की जाएगी, उसके बाद इसके सफल होने पर बाकी वार्डों में भी शुरू की जाएगी.
कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सोसायटी के कर्मी जब कूड़ा शुल्क लेने जाते हैं तो भवन मालिक उस समय घरों पर नहीं मिलते हैं.वहीं, लोग भी कर्मियों के कूड़ा शुल्क लेने न आने की शिकायतें कर रहे थे. ऐसे में अब लोग एप्प के माध्यम से कहीं से भी कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं.
बता दें कि नगर निगम शिमला शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन कर रहा है. लोगों के घरों से सैहब सोसायटी के कर्मी कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसके बदले लोगों से शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन शहर में कई लोग कूड़ा शुल्क जमा नहीं करवा रहे हैं. समय पर कूड़ा शुल्क न मिलने पर सैहब कर्मियों को वेतन देने में भी निगम को परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि एक हजार के करीब भवन मालिक निगम को एक साल से कूड़ा शुल्क नहीं दे रहे हैं. जिसके लिए कई भवन मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग शुल्क नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब निगम ने इन भवन मालिकों के बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का फरमान जारी किया है. वहीं, लोगों से कूड़ा शुल्क वसूलने के लिए अब नगर निगम कूड़ा शुल्क के लिए अलग से एप्प शुरू करने जा रहा है.