ETV Bharat / state

नगर निगम शिमला की नई पहल, शहरवासी अब ऑनलाइन करवा सकेंगे कूड़ा शुल्क जमा - people will submit garbage fee online in shimla

नगर निगम शिमला ने शहर में लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छता एप्प शुरू की है. इस एप्प के माध्यम से शहरवासी आसानी से घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:05 PM IST

शिमला: शिमलावासियों को अब कूड़ा शुल्क देने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही नगर निगम कर्मियों के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.नगर निगम शिमला कूड़ा शुल्क के लिए स्वच्छता एप्प शुरू करने जा रहा है, जिससे लोग घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.

people will submit garbage fee online in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छता एप्प शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से शहरवासी आसानी से घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ये सुविधा पांच वार्डों में शुरू की जाएगी, उसके बाद इसके सफल होने पर बाकी वार्डों में भी शुरू की जाएगी.

कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सोसायटी के कर्मी जब कूड़ा शुल्क लेने जाते हैं तो भवन मालिक उस समय घरों पर नहीं मिलते हैं.वहीं, लोग भी कर्मियों के कूड़ा शुल्क लेने न आने की शिकायतें कर रहे थे. ऐसे में अब लोग एप्प के माध्यम से कहीं से भी कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं.

जानकारी देती महापौर नगर निगम शिमला

बता दें कि नगर निगम शिमला शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन कर रहा है. लोगों के घरों से सैहब सोसायटी के कर्मी कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसके बदले लोगों से शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन शहर में कई लोग कूड़ा शुल्क जमा नहीं करवा रहे हैं. समय पर कूड़ा शुल्क न मिलने पर सैहब कर्मियों को वेतन देने में भी निगम को परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि एक हजार के करीब भवन मालिक निगम को एक साल से कूड़ा शुल्क नहीं दे रहे हैं. जिसके लिए कई भवन मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग शुल्क नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब निगम ने इन भवन मालिकों के बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का फरमान जारी किया है. वहीं, लोगों से कूड़ा शुल्क वसूलने के लिए अब नगर निगम कूड़ा शुल्क के लिए अलग से एप्प शुरू करने जा रहा है.

शिमला: शिमलावासियों को अब कूड़ा शुल्क देने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही नगर निगम कर्मियों के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.नगर निगम शिमला कूड़ा शुल्क के लिए स्वच्छता एप्प शुरू करने जा रहा है, जिससे लोग घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.

people will submit garbage fee online in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छता एप्प शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से शहरवासी आसानी से घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ये सुविधा पांच वार्डों में शुरू की जाएगी, उसके बाद इसके सफल होने पर बाकी वार्डों में भी शुरू की जाएगी.

कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सोसायटी के कर्मी जब कूड़ा शुल्क लेने जाते हैं तो भवन मालिक उस समय घरों पर नहीं मिलते हैं.वहीं, लोग भी कर्मियों के कूड़ा शुल्क लेने न आने की शिकायतें कर रहे थे. ऐसे में अब लोग एप्प के माध्यम से कहीं से भी कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं.

जानकारी देती महापौर नगर निगम शिमला

बता दें कि नगर निगम शिमला शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन कर रहा है. लोगों के घरों से सैहब सोसायटी के कर्मी कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसके बदले लोगों से शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन शहर में कई लोग कूड़ा शुल्क जमा नहीं करवा रहे हैं. समय पर कूड़ा शुल्क न मिलने पर सैहब कर्मियों को वेतन देने में भी निगम को परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि एक हजार के करीब भवन मालिक निगम को एक साल से कूड़ा शुल्क नहीं दे रहे हैं. जिसके लिए कई भवन मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग शुल्क नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब निगम ने इन भवन मालिकों के बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का फरमान जारी किया है. वहीं, लोगों से कूड़ा शुल्क वसूलने के लिए अब नगर निगम कूड़ा शुल्क के लिए अलग से एप्प शुरू करने जा रहा है.

Intro:शिमला वासियो को अब कूड़ा शुल्क देने के लिए न तो नगर निगम कर्मियों के आने का इंतजार करना पड़ेगा न ही नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे। नगर निगम कूड़ा शुल्क के लिए स्वच्छता एप्प शुरू करने जा रहा है। जिसमे लोग घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सखेगें। नगर निगम ये सुविधा पहले चरण में पांच वार्डो में ये सुविधा शुरू करने जा रहा है। जिसके बाद ये सफल होने पर सभी वार्डो में सुविधा शुरू करेगा। इस एप्प के द्वारा लोग आसानी से कूड़ा शुल्क जमा करवा सखेगें। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर में लोगो की सुविधा के लिए स्वच्छता एप्प शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से शहर वासी आसानी से घर बैठे ही कूड़ा शुल्क जमा करवा सखेगें। उनका कहना है कि सैहब सुसाईटी के कर्मी जब कूड़ा शुल्क लेने जाते है तो भवन मालिक उस समय घरो पर नही मिलते है ऐसे में अब लोग एप्प के माध्यम से कही से भी कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते है। लोग भी कर्मियों के कूड़ा शुल्क लेने न आने की शिकायते कर रहे थे।


Body:बता दे नगर निगम ने शिमला शहर में कूड़ा एकत्रित करने के लिए डोर टू डोर गारवेज कलेक्शन कर रहा है। लोगो के घरों से सैहब सुसाईटी के कर्मी कूड़ा एकत्रित कर रहे है उसके बदले लोगो से शुल्क वसूल रहे है। लेकिन शहर में कई लोग कूड़ा शुल्क जमा नही करवा रहे है। एक हजार के करीब भवन मालिक निगम को एक साल से कूड़ा शुल्क नही दे रहे है। कई भवन मालिको को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन उसके बाद भी शुल्क नही दिया जा रहा है ऐसे में अब निगम ने इन भवन मालिको के बिजली पानी काटने का फरमान जारी किया है। समय पर कूड़ा शुल्क न मिलने पर सैहब कर्मियों के वेतन देने में भी निगम को परेशानी हो रही है।


Conclusion:वही अब नगर निगम ने कूड़ा शुल्क के लिए अलग से एप्प शुरू करने जा रहा है ताकि लोगो से कूड़ा शुल्क वसूला जा सके।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.