ETV Bharat / state

बैंक की हड़ताल से शिमला में लोग परेशान, कर्मचारी निजीकरण की नीति का कर रहे विरोध - शिमला बैंक हड़ताल

सोमवार और मंगलवार को केंद्र सरकार की बैंकों के निजीकरण की नीति के खिलाफ बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. 15 और 16 मार्च को बैंककर्मियों की देश व्यापी हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मी भाग लेंगे. बैंक कर्मचारियों की इस हड़ताल से शिमला में लोगों को परेशानी हो रही है.

SBI shimla
SBI shimla
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:20 AM IST

शिमला: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर केंद्र सरकार की बैंकों के निजीकरण की नीति के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के कारण शहर के बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. बैंक कर्मी बुधवार को काम पर लौटेंगे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान और संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है. सरकार की निजीकरण की नीति का असर आम लोगों पर पड़ेगा.

10 लाख बैंक कर्मी लेंगे भाग

15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों की देश व्यापी हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मी भाग लेंगे. बैंक की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण दो दिन की छुट्टी के बाद जब लोग बैंक में गए तो वहां ताला लगा रहा. जिसके कारण लोग मायूस होकर घर जाने को मजबूर हो गए.

ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

शिमला: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर केंद्र सरकार की बैंकों के निजीकरण की नीति के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के कारण शहर के बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. बैंक कर्मी बुधवार को काम पर लौटेंगे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान और संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है. सरकार की निजीकरण की नीति का असर आम लोगों पर पड़ेगा.

10 लाख बैंक कर्मी लेंगे भाग

15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों की देश व्यापी हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मी भाग लेंगे. बैंक की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण दो दिन की छुट्टी के बाद जब लोग बैंक में गए तो वहां ताला लगा रहा. जिसके कारण लोग मायूस होकर घर जाने को मजबूर हो गए.

ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.