शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर हिमाचल कांग्रेस भड़क गई है और जेपी नड्डा पर ओछी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब देश के गरीब और मजबूर लोगों का दुख दर्द बांट रहें है. ऐसे में भाजपा अपनी ओछी राजनीति से भी बाज नहीं आ रही है.
देश में कोरोना माहमारी के चलते जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर बेबस भूखे प्यासे अपने घरों को पलायन करने पर मजबूर हुए हैं, तो कांग्रेस के यही नेता सड़कों पर जाकर उनका दुख दर्द बांट कर उन्हें हरसंभव मदद का पूरा प्रयास कर रहें है. भाजपा अपनी ओछी राजनीति के चलते इसमे भी रोड़े अटका रही है, जो बहुत ही दुखदाई और दुर्भाग्यपूर्ण है.
कुलदीप राठौर ने जेपी नड्डा के उस बयान पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को कोरोना माहमारी को लेकर अज्ञानता की बात कही थी. कुलदीप राठौर ने कहा है कि देश मे कोरोना माहमारी को लेकर किया गया लॉकडाउन जब पूरी तरह से असफल हो गया है. ऐसे में भाजपा की यह बौखलाहट साफ दिखती है.
राहुल गांधी ने फरवरी में ही देश के प्रधानमंत्री मोदी को इस माहमारी के प्रति सचेत किया था. उस समय प्रधानमंत्री ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था. अगर उस समय इसपर कोई ध्यान दिया होता, तो आज देश की यह स्थिति नहीं होती.
जेपी नड्डा के बयानों से ऐसा लगता है कि देश के सभी बुद्धजीवी और समझदार उनकी भाजपा में ही हैं. उन्होंने कहा है कि यह उनका अहंकार ही बोल रहा है, जबकि कांग्रेस नेताओं ने अपना बलिदान देकर इस देश का निर्माण किया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि न तो उन्हें ही और न ही भाजपा के किसी नेता को यह अधिकार है कि वह कांग्रेस के किसी भी नेता को अपमानित करें. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए वह कांग्रेस को दोष न दें और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज