शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत हर पदाधिकरी को 25 लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया है.
सोमवार को पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और कांग्रेस किस तरह से लोगों की मदद कर रही है, इसकी भी जानकारी ली. साथ ही इस दौरान सभी कांग्रेस अध्यक्षों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पार्टी द्वारा हर संभव सहयोग सरकार को दिया जा रहा है. साथ ही लोगों में मास्क सेनिटाइजर और राशन वितरित करने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों से भी अपील कर रही है कि कर्फ्यू के दौरान छूट मिलने पर सोशल डिस्टेंस बना कर रखें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
पढ़ेंः जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट