ETV Bharat / state

शिमला में हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन, पर्यटकों को करवाई गई ऐतिहासिक स्थलों की सैर

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है. इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते हैं.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 7:48 PM IST

डिजाइन फोटो

शिमला: समर फेस्टिवल के दौरान हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन किया गया. इस टूर के माध्यम से पर्यटकों को निःशुल्क शिमला के हेरिटेज स्थलों की सैर करवाई गई. यह व्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष रूप से की गई. टूअर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया.

इस दौरान उन्होंने टूअर में जाने वाले पर्यटकों को गुलाब की कली भेंट कर रवाना किया. इस अवसर पर मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा,डिप्टी डारेक्टर टूरिज्म, एसडीएम शिमला के अलावा हमारे होटल और ट्रैवल एजेंट मेंबर्स भी उपस्थित रहे. इस टूअर में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बंगाल से आए पर्यटकों ने एडवांस स्टडीज, स्टेट म्यूजियम, अनाडेल आर्मी हेरिटेज म्यूजियम का भ्रमण किया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है. इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
शिमला में आने पर पर्यटक सिर्फ मॉल रोड ओर रिज तक ही सीमित रह जाते हैं और यहां के अनेकों हेरिटेज स्थलें पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पर्यटक इन स्थलों तक पहुंचे इसके लिए एसोसिएशन की ओर से ये पहल की जा रही है. एसोसिएशन की ओर से समर फेस्टिवल में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले फूड फेस्टिवल में एक स्टॉल हिमाचली फूड को प्रमोट करने के लिए भाी लगाया जा रहा है. वहीं, 6 जून को निशुल्क गाइडेड हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा.

शिमला: समर फेस्टिवल के दौरान हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन किया गया. इस टूर के माध्यम से पर्यटकों को निःशुल्क शिमला के हेरिटेज स्थलों की सैर करवाई गई. यह व्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष रूप से की गई. टूअर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया.

इस दौरान उन्होंने टूअर में जाने वाले पर्यटकों को गुलाब की कली भेंट कर रवाना किया. इस अवसर पर मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा,डिप्टी डारेक्टर टूरिज्म, एसडीएम शिमला के अलावा हमारे होटल और ट्रैवल एजेंट मेंबर्स भी उपस्थित रहे. इस टूअर में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बंगाल से आए पर्यटकों ने एडवांस स्टडीज, स्टेट म्यूजियम, अनाडेल आर्मी हेरिटेज म्यूजियम का भ्रमण किया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है. इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
शिमला में आने पर पर्यटक सिर्फ मॉल रोड ओर रिज तक ही सीमित रह जाते हैं और यहां के अनेकों हेरिटेज स्थलें पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पर्यटक इन स्थलों तक पहुंचे इसके लिए एसोसिएशन की ओर से ये पहल की जा रही है. एसोसिएशन की ओर से समर फेस्टिवल में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले फूड फेस्टिवल में एक स्टॉल हिमाचली फूड को प्रमोट करने के लिए भाी लगाया जा रहा है. वहीं, 6 जून को निशुल्क गाइडेड हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा.
Intro:शिमला में समर फेस्टिवल के दौरान हैरीटेज ट्राइएगुलेर टूर का आयोजन किया गया। इस टूर के माध्यम से पर्यटकों को निःशुल्क शिमला के हैरिटेज स्थलों की सैर करवाई गई। यह व्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष रूप से की गई। टूर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। इस दौरान उन्होंने टूर में जाने वाले पर्यटकों को गुलाब की कली भेंट कर रवाना किया। इस अवसर पर मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा,डिप्टी डारेक्टर टूरिज्म,एसडीएम शिमला के अलावा हमारे होटल और ट्रैवल एजेंट मेंबर्स भी उपस्थित रहे। इस टूर में दिल्ली,उत्तरप्रदेश ओर बंगाल से आए पर्यटकों ने एडवांस स्टडीज, स्टेट म्यूजियम,अनाडेल आर्मी हैरीटेज म्यूजियम का भृमण किया।


Body:एसोसिएशन की ओर से यह आयोजन शिमला में आने वाले पयर्टकों को यहां के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों ओर यहां फौना फ़्लोरा के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया। पर्यटकों ने भी इस टूर के दौरान शिमला में स्थित धरोहरों ओर सुंदरता का आनंद पर्याप्त किया ओर एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना की। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी इस दौरान एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है । इस टूर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते है।


Conclusion:टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि इस टूर ओर वॉक के माध्यम से पर्यटकों की शिमला की अनेक धरोहरों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिमला में आने पर पर्यटक सिर्फ मॉल रोड ओर रिज़ तक ही सीमित रह जाते है ओर इन स्थानों पर नहीं जा पाते है। पर्यटक इन स्थलों तक पहुंचे इसके लिए यह पहल एसोसिएशन की ओर से की जा रही है। एसोसिएशन की ओर से समर फेस्टिवल में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले फूड फेस्टिवल में एक स्टॉल हिमाचली फ़ूड को प्रमोट करने के लिए लगाया जा रहा है। वहीं 6 जून को निशुल्क गाइडेड हैरीटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। यह वॉक स्केंडल पॉइन्ट से शुरू होकर एडवांस स्टडीज पर समाप्त होगी।

नोट: खबर से संबंधित शॉट्स,बाइट मेल पर देखें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.