शिमला: राजधानी की जनता के लिए गुरुवार सुबह एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में आज से जनरल ओपीडी फिर से शुरू हो गई है. ओपीडी के शुरू होते ही अस्पताल के गेट तक मरीजों की लंबी कतारें लग गई.
गेट पर बैठे चिकित्सक मरीजों की जांच कर सम्बंधित ओपीडी में भेज रहे हैं. गौर रहे कि आइजीएमसी में सभी ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ओपीडी के बाहर गेट पर ही मरीजों को एक-एक कर ओपीडी में जांच के लिए भेजा जा रहा है.
अस्पताल में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए खास व्यवस्था की गई है. मुख्य गेट से किसी को भी बिना थर्मल स्कैनिंग के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यह नियम अस्पताल के कर्मचारिओं के साथ-साथ तीमारदारों और मरीजों पर भी लागू किए गए हैं.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी गयी है. अभी केवल रेफर मरीजों को ही चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण लाहौल के लिए नहीं चलेंगी बसें, रोहतांग दर्रे को खोलने का किया जा रहा प्रयास