शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में शिमला जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी शिमला में लोगों को अब मास्क नहीं पहनना महंगा पड़ सकता है. मास्क न पहनने पर एक हजार जुर्माना देना पड़ेगा. लोगों के सही से मास्क न पहनने की शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक हजार का जुर्माना करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शहर में लोग सही तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में यदि किसी ने नियमों के तहत मास्क नहीं पहना होगा, तो उन से भी जुर्माना वसूला जाएगा.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें मास्क पहना भी अनिवार्य किया गया है.
शहर में यदि कोई बिना मास्क और मास्क सही न पहनें पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई करते हुए एक हजार जुर्माना लगाया जाएगा. यह फैसला जनता को कोरोना से बचाव और मास्क पहनना अनिवार्यता व्यवहारिक रूप से उपयोगी बनाने के लिए लिया गया है. मास्क पहनने हुए मुंह और नाक को ढकना अनिवार्य होगा. इसके अलावा लोगों से उन्होंने निरंतर हाथ धोने और भीड़भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचने की अपील की है.
बता दें कोरोना संक्रमण के चलते मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन कई लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं. खास कर बाजारों में लोग नाक के नीचे मास्क पहन रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जुर्माना वसूल करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई