रामपुरः उपमंडल रामपुर थाना के अंतर्गत एक दर्दनाक मामला सामने आया है. रामपुर से कुछ ही दुरी पर देवटन में मंगलवार को टिप्पर अनलोड करते समय एक व्यक्ति टिप्पर के लोडिंग कंटेनर के नीचे फंस गया. लोगों ने किसी तरह कंटेनर के नीचे फंसे व्यक्ति को बाहर निकला. कंटेनर से बाहर निकालने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक टिप्पर को अनलोड करने के बाद ड्राइवर ने कंटेनर को नीचे किया. इसी दौरान मृतक उसकी चपेट में आ गया. मृतक व्यक्ति की पहचान मेजर सिंह पुत्र हजारी सिंह, गांव टूरू तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है. रामपुर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एएसआई पुरूषोतम सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव और टिप्पर को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी भेज दिया है.
ये भी पढे़ंः शिक्षा के मंदिर का ये कैसा हाल, टूटी कुर्सियों पर संजोए जा रहे हैं HAS-IAS बनने के सपने