रामपुरः जिला शिमला के ज्युरी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एनएच-5 पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र पनमा रिंग जिंग कल्पा जिला किन्नौर के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में एक व्यक्ति सवार था जो घटनास्थल पर गाड़ी से बाहर गिरा हुआ था. जबकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है