शिमला: राजधानी में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस आए दिन तस्करों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन अभी भी तस्कर युवाओं को नशे के मक्कड़जाल में धकेलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. पुलिस ने ढली चौक पर शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास 31.72 ग्राम चिट्टा और 105.50 ग्राम चरस बरामद हुई.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि युवक की पहचान नरेश कुमार निवासी ठियोग के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि हिमाचल में नशे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ा दोगुना हो गया है. मार्च 2019 तक कुल 351 मामले दर्ज किये गए. जिसमें 99.590 किलो चरस, ओपियम 1.030 किलो, पॉपी हस्क 846. 201 किलो, हेरोइन 2.484 किलो, स्मैक 40.727 ग्राम, गांजा 4.707 किलो, 579 नशीली गोलियां ,747 केप्सूल,103 प्रतिबंधित सिरप बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में बनी 8 दवाओं के सैंपल फेल, उद्योगों को नोटिस जारी