ETV Bharat / state

रोहड़ू व छौहारा खण्डों के 64 प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:17 PM IST

रोहड़ू में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने के बाद रोहड़ू एवं छौहारा विकास खंण्ड के प्रधान एवं उपप्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सीमा महाविद्यालय के सभागार में हुआ. इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने रोहड़ू विकास खण्ड की 37 पंचायतों व छौहारा विकास खण्ड की 27 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई.

SDM
SDM

शिमला: रोहड़ू में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने के बाद रोहड़ू एवं छौहारा विकास खंण्ड के प्रधान एवं उपप्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सीमा महाविद्यालय के सभागार में हुआ. इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने रोहड़ू विकास खण्ड की 37 पंचायतों व छौहारा विकास खण्ड की 27 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई.

एसडीएम रोहड़ू ने पंचायती राज अधिनियम की दी जानकारी

इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू नें पंचायत प्रतिनिधियों को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाए दी हुए उन्होंने विकासक कार्यों के प्रति मजबूत इच्छा शक्ति रखने का मंत्र प्रदान किया उन्होंने बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत जनप्रतिनिधियों को जो शक्तियां प्रदान की गई हैं, उनको अमल में लाते क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार करे.

वर्षा जल भंडारण टैंक बनाने की प्राथमिकता पर बल

एसडीएम रोहड़ू ने उपमंडल के तहत आए दिन आगजनी की घटनाओं पर पानी की आपूर्ति की किल्लत होने पर हर गांव में पंचायत की योजनाओं के तहत एक वर्षा जल भंडारण टैंक बनाने को प्राथमिकता पर बल दिया.

कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता का करे प्रयास

वहीं इस मौके पर मौजूद डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी भी मौजूद जनप्रतिनिधियों को समाज में कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता लाना को लेकर जरूरी प्रयास करने का आग्रह किया. इस मौके पर रोहड़ू एवं चिढ़गांव विकास खंण्डों के विकास अधिकारी एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जनमत पर बीजेपी कर रही डकैती, जीते सदस्यों को डराने और प्रलोभन देने का कर रही काम: राठौर

शिमला: रोहड़ू में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने के बाद रोहड़ू एवं छौहारा विकास खंण्ड के प्रधान एवं उपप्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सीमा महाविद्यालय के सभागार में हुआ. इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने रोहड़ू विकास खण्ड की 37 पंचायतों व छौहारा विकास खण्ड की 27 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई.

एसडीएम रोहड़ू ने पंचायती राज अधिनियम की दी जानकारी

इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू नें पंचायत प्रतिनिधियों को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाए दी हुए उन्होंने विकासक कार्यों के प्रति मजबूत इच्छा शक्ति रखने का मंत्र प्रदान किया उन्होंने बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत जनप्रतिनिधियों को जो शक्तियां प्रदान की गई हैं, उनको अमल में लाते क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार करे.

वर्षा जल भंडारण टैंक बनाने की प्राथमिकता पर बल

एसडीएम रोहड़ू ने उपमंडल के तहत आए दिन आगजनी की घटनाओं पर पानी की आपूर्ति की किल्लत होने पर हर गांव में पंचायत की योजनाओं के तहत एक वर्षा जल भंडारण टैंक बनाने को प्राथमिकता पर बल दिया.

कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता का करे प्रयास

वहीं इस मौके पर मौजूद डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी भी मौजूद जनप्रतिनिधियों को समाज में कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता लाना को लेकर जरूरी प्रयास करने का आग्रह किया. इस मौके पर रोहड़ू एवं चिढ़गांव विकास खंण्डों के विकास अधिकारी एवं सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जनमत पर बीजेपी कर रही डकैती, जीते सदस्यों को डराने और प्रलोभन देने का कर रही काम: राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.