ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों के लिए नामांकन खत्म, 4 जनवरी को छंटनी, 6 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिह्न - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

1 जनवरी प्रदेश में जिला परिषद के लिए कुल 384 नामांकन दाखिल किए गए, पंचायत समिति के लिए 1568, प्रधान के लिए 7166, उपप्रधान के लिए 7272 और वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए कुल 16958 उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमाएगें.

Panchayat elections in Shimla
फोटो
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 6:25 PM IST

शिमलाः ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई है. उपलब्ध डाटा के अनुसार 1 जनवरी तक प्रदेश में जिला परिषद के लिए कुल 384 नामांकन दाखिल किए गए, पंचायत समिति के लिए 1568, प्रधान के लिए 7166, उपप्रधान के लिए 7272 और वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए कुल 16958 उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमा रहे हैं.

आयोग 10 जनवरी को कर चुका है मतदान का ऐलान

प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. 50 शहरी निकायों के लिए आयोग 10 जनवरी को मतदान का ऐलान कर चुका है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में तीनों स्तरीय चुनाव, काजा में जिला परिषद, चंबा के पांगी में पंचायत और पंचायत समिति, कुल्लू की करजान, सोयाल, जबान और नमोग पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे. कार्यकाल शेष होने के कारण इन क्षेत्रों में जून 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं.

कब क्या होगा
4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी
6 जनवरी 2021 को नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी, इसी दिन आवंटित होंगे चुनाव चिह्न

प्रधान-उपप्रधान का परिणाम मतदान के दिन

पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर तुरंत घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी. वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

प्रदेश में कुल पंचायतें : 3,615
पंचायतों के वार्ड : 21,384
पंचायत समिति वार्ड : 1,792
जिला परिषद के वार्ड : 249

कुल मतदाता : 54,33,168
पुरुष : 27,34,154
महिला : 26,98,709


ये भी पढ़ेंः- अप्रूवल रेटिंग्‍स में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में नंबर वन: सुरेश कश्यप

शिमलाः ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई है. उपलब्ध डाटा के अनुसार 1 जनवरी तक प्रदेश में जिला परिषद के लिए कुल 384 नामांकन दाखिल किए गए, पंचायत समिति के लिए 1568, प्रधान के लिए 7166, उपप्रधान के लिए 7272 और वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के लिए कुल 16958 उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमा रहे हैं.

आयोग 10 जनवरी को कर चुका है मतदान का ऐलान

प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. 50 शहरी निकायों के लिए आयोग 10 जनवरी को मतदान का ऐलान कर चुका है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में तीनों स्तरीय चुनाव, काजा में जिला परिषद, चंबा के पांगी में पंचायत और पंचायत समिति, कुल्लू की करजान, सोयाल, जबान और नमोग पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे. कार्यकाल शेष होने के कारण इन क्षेत्रों में जून 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं.

कब क्या होगा
4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी
6 जनवरी 2021 को नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी, इसी दिन आवंटित होंगे चुनाव चिह्न

प्रधान-उपप्रधान का परिणाम मतदान के दिन

पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर तुरंत घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी. वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

प्रदेश में कुल पंचायतें : 3,615
पंचायतों के वार्ड : 21,384
पंचायत समिति वार्ड : 1,792
जिला परिषद के वार्ड : 249

कुल मतदाता : 54,33,168
पुरुष : 27,34,154
महिला : 26,98,709


ये भी पढ़ेंः- अप्रूवल रेटिंग्‍स में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में नंबर वन: सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.