शिमला: जिला शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है. इस बार सेब सीजन के दौरान नेपाल से मजदूरों के न आने से बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि सेब सीजन में मजदूरों की कमी न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही यूपी और उत्तराखंड से मजदूरों को लाने का प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए उपायुक्त शिमला ने यूपी और उत्तराखंड के प्रशासन के साथ बात की है.
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला में 15 जुलाई से सेब सीजन शुरू होता है. सीजन में 80 हजार मजूदरों की जरूरत होती है. अभी 45 हजार नेपाल के मजदूर यहां पर हैं. इसलिए मजदूरों की कमी न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी मजदूर बुलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान मजदूरों की कमी नहीं आने दी जाएगी.
अमित कश्यप ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार सेब की फसल काफी कम है. इसलिए ज्यादा मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक नेपाल से मजदूरों को लाने का कोई फैसला नहीं हुआ है.
बता दें कि शिमला जिला में सेब सीजन नेपाली मजदूरों पर निर्भर करता है, लेकिन इस बार कोरोना और नेपाल के साथ चल रहे विवाद के चलते नेपाल से मजदूर नहीं आ रहे हैं, जिससे बागवानों को मजदूरों की चिंता सता रही है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से नेपाल से मजदूरों को लाने के लिए नेपाल से बातचीत करने का आग्रह किया है, लेकिन अभी तक बातचीत नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में इस दिन होगा मौसम खराब, झमाझम बरसेंगे मेघ