शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूल्स की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट प्रधान शिक्षा सचिव को सौंप दी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए लागू आचार संहिता के चलते फिलहाल छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
बता दें कि शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव को लेकर आए सुझावों पर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षक संगठनों और जिला उप शिक्षा निदेशकों की ओर से आए सुझावों पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप दी है. प्रदेश सरकार ने अभी ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूल्स की छुट्टियों में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं करने के निर्देष दिए हैं.
निदेशक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते अंचार सहिता हटने के बाद ही सरकारी स्कूल्स की छुट्टियों में बदलाव को लेकर सरकार फैसला लिया जाएगा. फिलहाल पहले की तरह ही छुट्टियों का अवकाश का शैडयूल रहेगा.
गौर हो कि प्रदेश के शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूल्स की छुट्टियों में बदालव को लेकर बीते दिनों उच्च शिक्षा निदेशक ने शिक्षक संगठनों और जिला उप शिक्षा निदेशकों के साथ बैठक की थी. बैठक में ग्रीष्मकालीन स्कूल्स की विंटर ब्रेक, स्प्रींग ब्रेक, समर वकेशन व फेस्टीवल ब्रेक और शीतकालीन स्कूल्स की विंटर वेकेशन, मानसून ब्रेक और फेस्टीवल ब्रेक को लेकर सुझाव दिए हैं. साथ ही स्कूल्स समय सारिणी को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं. इन सुझावों पर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है, जिस पर अब सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है.