भारत और चीन के बीच आज होगी बैठक
भारत और चीन के बीच आज कमांडर स्तर की बैठक होगी. इस बैठक में आज भारत और चीनी सेना के प्रतिनिधि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर पर ये सातवें दौर की बातचीत होगी.
कुल्लू दौरे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं कुल्लू. अठावले अटल टनल रोहतांग से जाएंगे लाहौल स्पीति. 13 अक्टूबर को दिल्ली वापस लौटेंगे मंत्री रामदास अठावले.
रक्षा मंत्री आज 44 पुलों का करेंगे उद्घाटन
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निर्मित पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बनाए गए 44 पुलों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे
सचिवालय में सीएम की बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पहुंचेंगे सचिवालय. सीएम विभिन्न विभागों की करेंगे बैठक. कैबिनेट बैठक के बारे में भी होगा निर्णय. मुख्यमंत्री आइसोलेशन में थे जिसके चलते 9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई थी.
बिहार में आज से शुरू होगा चुनाव प्रचार अभियान
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रचार प्रसार शुरू करने जा रहे हैं. आज से दो दिनों के बीच में नीतीश कुमार वर्चुअल सभाओं के जरिए 35 विधानसभा सीटों पर लोगों से जनसंपर्क करेंगे.
आज से फिर सुप्रीम कोर्ट में लौटेगी रौनक
कोरोना कहर के बीच आज से सुप्रीम कोर्ट में करीब सभी जज अपनी-अपनी बेंच में सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट की 14 बेंच में से 28 जज मुकदमों की सुनवाई करेंगे. आठ बेंच तीन जजों की, दो बेंच दो जजों की और चार बेंच एक जज की होगी.
कालका शिमला ट्रैक पर चलेगी ट्रेन
15 अक्टूबर से कालका शिमला ट्रैक पर चलेगी ट्रेन. कोरोना संकट के चलते सात माह से बंद पड़ी है रेल सेवा.
पीड़ित परिवार आज कोर्ट में होगा पेश
हाथरस मामले में आज पीड़ित परिवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष पेश होगा. पीड़िता के पिता, माता, बहन और दोनों भाई अदालत में उपस्थित होंगे. पीड़ित परिवार को लखनऊ ले जाने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
राजमाता सिंधिया की 100वीं जन्मशताब्दी पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का
स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज जन्म शताब्दी वर्ष समारोह है. जिसको लेकर भारत सरकार आज 100 रुपये का सिक्का जारी करेगा. राजमाता सिंधिया की 100वीं जन्मशताब्दी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में अम्मा महाराज की छत्री पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
बैंगलोर-कोलकाता के बीच आज मुकाबला
IPL के 13वें सीजन का 28वां मैच आज होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला शारजाह में होगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम साढे़ सात बजे से खेला जाएगा.