- आज पालमपुर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पालमपुर के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बनूरी स्थित हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन कार्यालय में अनुसूचित जनजाति प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भेड़ पालकों के सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
- आज सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल शनिवार आज से सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे. डॉ. सैजल दोपहर एक बजे सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में जन समस्याएं सुनेंगे.
- हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को बजट पेश करेंगे. फिर 8 से 12 मार्च के दौरान इस पर चर्चा होगी. बाद में 15 से 18 मार्च तक चार दिन तक बजट अनुमान मांगों पर बहस होगी.
- प्रदेश में 3 NH समेत 461 सड़कें बंद, 10 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ
बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन पटरी से नीचे उतर गया है. बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे, एक राज्यमार्ग समेत 461 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. आगामी 10 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है.
- पीएम मोदी आज गुजरात हाईकोर्ट पर जारी करेंगे डाक टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. गुजरात हाईकोर्ट ने 1 मई 2020 को अपनी स्थापना के 60 साल पूरे कर लिए हैं.
- झज्जर और सोनीपत में इंटरनेट आज शाम 5 बजे तक बैन
हरियाणा सरकार ने 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2G/3G/4G/CDMA/GPRS), एसएमएस (SMS) सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवा आज शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
- किसानों का चक्का जाम आज, बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसान नेताओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम न करने की बात कही गई है, फिर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा से सबक लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.
IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन
चेन्नई टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली.