राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे राज्यपाल
शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे.
कुल्लू में गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगाा. इस अवसर पर स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल मुख्य अतिथि होंगे.
मंडी में गणतंत्र दिवस समारोह में जल शक्ति मंत्री होगें उपस्थित
मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा, इस समारोह में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
हमीरपुर के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री करेंगे शिरकत
हमीरपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम बाल स्कूल हमीरपुर में मनाया जाएगा, इस समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपति राजपथ पर फहराएंगे तिरंगा
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर तिरंगा फहराएंगे. पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति प्रदर्शन करेगा.
किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
आज सेना की परेड के बाद ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का मार्च निकलेगा. गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज
आज से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी, इस सीरीज में 3 मैच होंगे, उसके बाद टी20 की सिरीज होगी.
चेन्नई में जुटेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज होनी है, इसके लिए टीम के खिलाड़ी आज चेन्नई में जुटेंगे. सभी को मैच की तैयारी से पहले 1 फरवरी तक बायो बबल ड्यूरेशन में रहना होगा. उसके बाद सभी अभ्यास शुरू कर देंगे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला क्वार्टर फाइनल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के पहले दो क्वार्टरफाइनल मैच आज होगें. पहला क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और पंजाब के बीच और दूसरा तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
PUBG के बदले आज लॉन्च होगा इंडियन FAU-G
इंडिया में तैयार हुआ PUBG का विकल्प FAU-G आज लॉन्च होने जा रहा है. अभी फिलहाल यह प्ले स्टोर पर ही आएगा. आगे इसे एपल स्टोर पर भी पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण बेंगलुरु बेस्ड nCORE Games डिवेलपर्स ने किया है, वहीं इसके एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं.