कुल्लू कॉलेज में शिक्षा को लेकर होगी बैठक
कुल्लू कॉलेज में शिक्षा को लेकर बैठक होगी. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शामिल होंगे.
प्रदेश मुख्य सलाहकार भूप राम वर्मा करेंगे प्रेसवार्ता
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश मुख्य सलाहकार भूप राम वर्मा प्रेसवार्ता करेंगे.
आज बिलासपुर सदर और घुमारवीं विधानसभा दौरे पर सांसद अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. उनके दौरे के दूसरे दिन आज वे बिलासपुर सदर और घुमारवीं विधानसभा में रहेंगे. यहां अनुराग ठाकुर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
नवरात्रि 2020 का पांचवां दिन
नवरात्रि का पांचवां दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप को समर्पित होता है. शास्त्रों के अनुसार, कार्तिकेय (स्कंद) की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है.
आज कुछ राज्यों में बारिश के आसार'
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले एक महीने में तीसरी बार मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र बना है. इससे आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
आज 3 जगहों पर सीएम योगी की जनसभा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख ने दी है.
छह दिन में 18 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में अगले कई दिनों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सिंह 21 अक्टूबर को बाढ़, नोखा और औरंगाबाद और 22 अक्टूबर को बांका, बड़हरा एवं रामगढ़ में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार के तहत छह दिन में 18 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगे.
लोजपा का बिहार 1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट
लोजपा ने 4 लाख बिहारवासीयों के सुझाव से विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान इस विजन डॉक्यूमेंट आज जारी करेंगे.
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत आज
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले चरण में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी. मॉर्गन की अगुआई वाली केकेआर की टीम 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पांच मैच बचे हैं.