प्रदेश में आज से शुरू होंगी यूजी के छठे समेस्टर की परीक्षाएं
प्रदेश में आज से यूजी के छठे समेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी. करीब 37 हजार छात्र 147 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा. कोविड के बीच परीक्षाओं को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं.
कोरोना के मरीज आने से कोठी गांव सील
किन्नौर के कोठी गांव में कोरोना के मरीज आने से कोठी गांव को सील किया गया. इसके चलते यहां लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद है. कोठी गांव के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसे लेकर डीसी किन्नौर प्रेसवार्ता करेंगे.
हिमाचल में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
हिमाचल में अगले दो दिन जम कर बादल बरसेंगे. मौसम विभाग ने 17 और 18 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में कोरोना के 163 नए मामले
हिमाचल में कोरोना के 163 मामले सामने आए हैं, जबकि 88 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4156 हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और उधमपुर जिले में 4 जी सेवा बहाल कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. गृह विभाग ने एक आधिकारिक आदेश के साथ दोनों जिलों में ट्रायल के आधार पर हाई स्पीड सेवाओं को बहाल करने की घोषणा की है.
पूर्व क्रिकेटर व यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का आज होगा अंतिम संस्कार
यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. चेतन चौहान का आज होगा अंतिम संस्कार.
HC में कॉर्बेट पार्क की वन भूमि में हुए अतिक्रमण मामले में होगी सुनवाई
नैनीताल हाई कोर्ट में रामनगर कॉर्बेट पार्क की वन भूमि में हुए अतिक्रमण मामले में आज सुनवाई होगी. हिमालयन युवा ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष मयंक मैनाली ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रामनगर क्षेत्र में रिसॉर्ट और मालिकों ने कानून को ताक पर रखकर कोसी नदी किनारे अवैध कब्जा कर रिसॉर्ट का निर्माण किया है. साथ ही वन्य जीवों को हानि भी पहुंचाई जा रही है.