LOC पर शहीद हुए जवान को सीएम जयराम-अनुराग ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और हिमाचल कांग्रेस ने रोहिन ठाकुर के शहीद होने पर दुख जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, श्रीनगर के पुंछ में भारतीय सेना व पाकिस्तान की सेना के बीच हुई मुठभेड़ में वीरभूमि हिमाचल के हमीरपुर से सेना के जवान रोहिन ठाकुर के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. शहीद की शहादत को नमन.
ठगी के लाखों रुपये पीड़ित को करवाए रिफंड
साइबर क्राइम के शिकार हुए मंडी के व्यक्ति को बैंक ने उसकी 25.74 लाख की रकम लौटा दी है. बैंक की कुछ खामियों के कारण शातिर पीड़ित तक पहुंच बना पाए. इस केस को साइबर पुलिस ने सुलझाने के बाद इसकी जांच पूरी कर चालान कोर्ट में दाखिल किया है. बता दें कि मंडी की बल्ह पुलिस ने इस संबंध में 23 अगस्त 2019 में को मामला दर्ज किया था.
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन
दिवंगत राज्यसभा सांसद अमर सिंह का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जा सकता है. बीमारी के चलते उनका लंबे समय से सिंगापुर में इलाज चल रहा था. शनिवार को राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अंतिम सांस ली थी.
योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे अयोध्या
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग
सोने की तस्करी के मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग. आज केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन नई दिल्ली स्थित अपने निवास पर उपवास करेंगे.
मध्यप्रदेश में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में आज बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते हफ्ते अच्छी बारिश की संभावना है. शाजापुर, इंदौर, उज्जैन में हल्की बारिश के आसार, रीवा, सागर, शहडोल, चबंल संभाग में मध्यम बारिश, वहीं विदिशा छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
IPL गर्वनिंग काउंसिल की बैठक आज होगी
IPL गर्वनिंग काउंसिल की बैठक आज होगी, जिसमें कई बड़े फैसले जा सकते हैं. आईपीएल का आयोजन यूएई की सरजमीं पर 19 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच होगा. अब सिर्फ भारत सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मोदी फूडस वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी आज मोदी फूडस वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीएम त्रिवेंद्र मोदी फूडस के 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यूपी सरकार का बहनों को तोहफा
यूपी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. आज राखी और मिठाई की दुकानें भी खुली रहेंगी. इसके अलावा सोमवार को महिलाएं राज्य परिवहन की सभी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.