- चीनी, रूसी समकक्षों के साथ आज आरआईसी बैठक में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चलते बीजिंग के साथ भारत के संबंधों में आए तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय डिजिटल सम्मेलन में शामिल होंगे.
- वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय नवीनता डिपॉजिटरी की लॉन्चिंग
मानव संसाधन विकास मंत्रालय आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़े पैमाने पर भारतीय नवीनता डिपॉजिटरी ( मेसिव इंडियन नोवेलटी डिपॉजिटरी) कार्यक्रम को लॉंच करने जा रहा है. एचआरडी मंत्रालय इस मंच के जरिए उच्च शिक्षा संस्थानों से इनोवेशन, प्रौद्योगिकियों, स्टार्टअप विवरणों को प्रदान करेगा.
- आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा
पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भगवान की 143वीं रथयात्रा आज निकलेगी. कोरोना महामारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी है. कोर्ट ने यात्रा की इजाजत देते हुए यह भी कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी.
- आज कांग्रेस सादगी से मनाएगी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन
आज कांग्रेस पार्टी सादगी के साथ अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन मनाएगी. इस दौरान वह कई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी.
- आज असम जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम शाम 4:30 बजे असम जन-सम्वद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
- सीबीएसई परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सोमवार को एक रिपोर्ट सर्वोच्च अदालत को भेज दी गई थी. जिसके बाद आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज
लद्दाख की गलवान घाटी में हुई 20 भारतीय जवानों की शहादत के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आज वर्किंग कमेटी की बैठक है. बैठक में कोरोना महामारी के असर, लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
- सीएम जयराम ठाकुर का एक दिवसीय सराज दौरा
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृह क्षेत्र सराज का दौरा करेंगे. इस दौरान उनके भाजपा के कई पदाधिकारियों से मिलने की संभावना है.
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP करेगी कई कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी आज कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
- विकास कार्यों को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे समीक्षा बैठक
विकास कार्यों को लेकर जिला शिमला के बचत भवन में आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समीक्षा बैठक का आयोजन करेंगे. इस दौरान उपायुक्त शिमला सहित सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.