भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा प्रवेश: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तो आज 105वें दिन पूरे हो रहे हैं. आज यात्रा की एंट्री हरियाणा में होगी. एंट्री के दिन ही राजस्थान बॉर्डर पर एक बैठक होगी. सुबह 6 बजे के करीब राहुल गांधी इस बैठक को संबोधित करेंगे.
गुजरात कांग्रेस विधायकों की मीटिंग लेंगे खड़गे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक लेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता भी चुना जाना है. कांग्रेस ने इस चुनाव में केवल 17 सीटें जीती हैं. इसके साथ ही खड़गे ने जिला इकाई प्रमुखों की बैठक भी बुलाई है, जहां वो चुनावी हार की समीक्षा करेंगे.
VHP का अभियान: अवैध धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद आज से 31 दिसंबर तक देशभर में अभियान चलाएगा. अभियान के दौरान हवन यज्ञ, कथा प्रवचन, शोभा यात्राएं, गोष्ठियां, सद् साहित्य का वितरण किया जाएगा.
साल का अंतिम प्रदोष व्रत: साल 2022 के आखिरी महीने में आज पौष माह के कृष्ण पक्ष का अंतिम प्रदोष व्रत आज मनाया जाएगा. साल के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन ही मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाएगा. प्रदोष व्रत में संध्या काल में शिव जी की पूजा की जाती है. साल के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और धृति योग का संयोग बन रहा है.
BCCI एपेक्स काउंसिल बैठक: बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग आज. बैठक में कुछ बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. कप्तानी के साथ-साथ बोर्ड कोचिंग में कुछ बड़े फेरबदल करने की तैयारी में दिख रही है. स्प्लिट कप्तानी के फॉर्मूले पर भी विचार किया जा सकता है.