निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति लोबसांग सांगे की प्रेस वार्ता
धर्मशाला में आज निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति लोबसांग सांगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी की प्रेस वार्ता
चंबा में आज डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी प्रेस वार्ता करेंगी.
![news-today-of-himachal-pradesh-on-10-april 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11348185_asha.jpg)
नाहन के आयुष अस्पताल में होगा कार्यक्रम का आयोजन
नाहन में विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर आयुष अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
बंगाल में आज होगा चौथे चरण का मतदान
बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान आज होगा. यहां 44 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे.
![news-today-of-himachal-pradesh-on-10-april 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11348185_bangal.jpg)
आज अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर निकला था टाइटैनिक
टाइटैनिक जहाज का दस अप्रैल से गहरा नाता है. यह बदकिस्मत जहाज दस अप्रैल 1912 के दिन ही ब्रिटेन के साउथेम्पटन बंदरगाह से अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर रवाना हुआ था. वैसे टाइटैनिक जहाज का जिक्र आते ही इससे जुड़ी दुर्घटना के तमाम मंजर आंखों के सामने से गुजर जाते हैं.
वाईएस शर्मिला आज कर सकती हैं अपनी पार्टी का ऐलान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला आज तेलंगाना में अपनी पार्टी लॉन्च कर सकती हैं. इस मौके पर उनकी मां वाईएस विजयम्मा भी मौजूद रहेंगी.