रामपुर: जिला शिमला के रामपुर खंड में 18 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी के कार्यलय में संपन्न हुआ. एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बीडीसी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने सभी बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे और पंचायती राज को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिचित करेंगे.
एसडीएम रामपुर ने बताया कि 4 फरवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. एसडीएम ने बताया की 4 फरवरी को सुबह 11 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क