शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल में ज्यूरी के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से किन्नौर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद है जिससे आने-जाने वाले वाहन फंस गए हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सात के बजे के करीब यहां पहाड़ी दरकी है जिससे रामपुर और किन्नौर के दोनों और से जाम लगा लग गया है. वहीं, नेशनल हाइवे टीम सड़क बहाली के काम में जुटी हुई है. सड़क मार्ग को बहाल होने में अभी भी लगभग 4 घंटे का समय लग सकता है.
गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
ये भी पढे़ं - ऐसे कैसे देश-विदेश पहुंचेगा हिमाचल का सेब, सालों से अधर में लटका है ठियोग-हाटकोटी सड़क का काम