रामपुर/बुशहर : 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना में तैनात CISF ने मंगलवार को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस मनाया. इस अवसर पर बाम्बे डॉक यार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस दौरान शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. सहायक कमाण्डेन्ट विनोद कुमार ने सुरक्षा शाखा एवं अग्नि शमन शाखा के जवानों को ईमानदारी और वफादारी से कर्तव्य का निर्वाहन करने की शपथ दिलवाई. सहायक कमाण्डेन्ट ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अग्निशमन के बल सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर अग्नि सुरक्षा जागरुकता सम्बन्धी बैनर लगाए जाएंगे और परियोजना के कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर फायर डैमोस्ट्रेशन व अग्नि से बचाव संबन्धी जानकारी दी जाएगी.
इस अवसर पर भागीरथ मल के कम्पनी कमाण्डर, सरोज कर्णवाल सुरक्षा शाखा के कम्पनी कमाण्डर और सीआईएसएफ के अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े :- हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी