शिमला: मनोहर मर्डर केस के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप जारी है. सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला बोला है. नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष चंबा की घटना पर राजनीति कर रहा है. दरअसल, शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष के नेता और बीजेपी अध्यक्ष सहित चार पांच लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रशासन इजाजत दे रहा था, लेकिन वे पूरी भीड़ के साथ जाने के लिए अड़े रहे. जबकि उनको पता है कि वहां धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वे पीड़ित परिवार से मिलने चाहते थे या इस घटना को लेकर राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं.
'माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा विपक्ष': नरेश चौहान ने कहा कि जिस तरह आज भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सही नहीं है क्योंकि इस मामले में आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है. उन्होंने कहा कि विपक्ष माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, जिसमें वह कामयाब नहीं होंगा. चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसे गिरफ्तार किया जा चुका है और कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है और इस दौरान जो भी सामने आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
'आरोपियों के घर जलाने वाले जांच के दायरे में': नरेश चौहान ने आरोपियों के घर जलाने की घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग आरोपियों के घर जलाने को उकसा रहे हैं. ये कौन लोग थे, यह जांच में सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी का घर जलाना और कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता. हमारे देश में कानून का राज है और अगर किसी ने कोई गुनाह किया है तो उसको कानून कड़ी सजा देगा.मुख्यमंत्री ने इस हत्याकांड को लेकर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. लेकिन इस घटना का राजनीतिकरण विपक्ष कर रहा है. आतंकी कनेक्शन होगा तो यह जांच में सामने आ जाएगा. नरेश चौहान ने आरोपियों के आतंकी कनेक्शन के सवाल पर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और अगर ऐसा हो तो यह जांच से सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है. लेकिन सवाल यह भी है कि पांच साल बीजीपे सता में रही तब उसने इसकी जांच क्यों नहीं की.
'आरोपी के वन भूमि को कब्जाने को लेकर जांच के दिए आदेश': उधर राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दे रही है. उन्होंने कहा कि कि आरोपी के वन भूमि पर कब्जा करने की बात सामने आने के बाद चंबा जिला के डीसी को वस्तुस्थिति का पता लगाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको अगर यह पता था कि आरोपी ने 100 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया है, तो मुख्यमंत्री रहते हुए क्यों कार्रवाई नहीं की. इसके बावजूद सरकार वस्तुस्थिति का पता लगाएगी. लेकिन जिस तरह से आरोपियों के घर को जला दिया गया वह गलत हैं.
'सरकार एनआईए और सीबीआई से जांच करवाने के लिए तैयार': उन्होंने कहा कि युवक की हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. आरोपियों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों पर बागवानी मंत्री ने कहा कि सरकार मामले की एनआईए और सीबीआई से जांच करवाने को लेकर तैयार है. लेकिन सवाल यह है कि बीजेपी ने अपनी सरकार के समय में इसको लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि अभी भी केंद्र में उसकी सरकार है और अगर वह चाहती है तो इसकी जांच एनआईए और सीबीआई से करवा सकती है. लेकिन बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chamba murder Case: जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल को सलूणी जाने से रोका गया, धरने पर बैठे भाजपाई, जय श्री राम के लगाए नारे