ETV Bharat / state

SHIMLA: रिज पर नाबार्ड का 5 दिवसीय मेला शुरू, 30 स्वयं सहायता समूह को मिल रहा मंच

हिमाचल के शिमला के रिज मैदान पर नाबार्ड द्वारा आज से 3 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी महिला दिवस के मौके पर आयोजित की जा रही है. जिसमें 30 स्टाल लगाए गए हैं.

रिज पर नाबार्ड के 5 दिवसीय मेले का आगाज
रिज पर नाबार्ड के 5 दिवसीय मेले का आगाज
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:28 PM IST

रिज मैदान पर नाबार्ड का 5 दिवसीय मेला शुरू.

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महिला दिवस के मौके पर आज से 3 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय-शिमला द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संघ के द्वारा लगाई जा रही है. जो पांच दिन चलेगी.

पांच दिन तक चलेगा रिज पर नाबार्ड का मेला- मेले में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं और किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें अचार, शहद ,पट्टू, शॉल, टोपी, सदरी व अन्य हाथों से निर्मित उत्पाद शामिल हैं. नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज मेले का आगाज किया गया है. जो पांच दिन तक शिमला के रिज मैदान पर चलेगा.

महिलाओं और किसानों ने लगाए 30 स्टाल- उन्होंने कहा कि इस मेले में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टाल लगाए हैं और किसान उत्पादक संगठन ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि शिमला में नाबार्ड द्वारा इस तरह की प्रदर्शनी हर साल कई वर्षों से लगाई जा रही है. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.

अच्छी खासी आजीविका कमा रही महिलाएं- नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा दीपावली मेला अक्टूबर में लगाया गया था जिसमें उनकी लगभग 35 लाख की बिक्री हुई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है. ये महिलाएं लोगों की पसंद के अनुसार उत्पादों को तैयार करती है. इससे वे अपनी अच्छी खासी आजीविका भी चला रही हैं.

ये भी पढ़ें: UNA: मैड़ी में प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला शुरू, पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

ये भी पढ़ें: Festivals in March 2023: 8 मार्च को रंगों से सराबोर होगा देश, 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होगी शुरुआत

रिज मैदान पर नाबार्ड का 5 दिवसीय मेला शुरू.

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महिला दिवस के मौके पर आज से 3 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय-शिमला द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संघ के द्वारा लगाई जा रही है. जो पांच दिन चलेगी.

पांच दिन तक चलेगा रिज पर नाबार्ड का मेला- मेले में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं और किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें अचार, शहद ,पट्टू, शॉल, टोपी, सदरी व अन्य हाथों से निर्मित उत्पाद शामिल हैं. नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज मेले का आगाज किया गया है. जो पांच दिन तक शिमला के रिज मैदान पर चलेगा.

महिलाओं और किसानों ने लगाए 30 स्टाल- उन्होंने कहा कि इस मेले में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टाल लगाए हैं और किसान उत्पादक संगठन ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि शिमला में नाबार्ड द्वारा इस तरह की प्रदर्शनी हर साल कई वर्षों से लगाई जा रही है. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.

अच्छी खासी आजीविका कमा रही महिलाएं- नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा दीपावली मेला अक्टूबर में लगाया गया था जिसमें उनकी लगभग 35 लाख की बिक्री हुई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है. ये महिलाएं लोगों की पसंद के अनुसार उत्पादों को तैयार करती है. इससे वे अपनी अच्छी खासी आजीविका भी चला रही हैं.

ये भी पढ़ें: UNA: मैड़ी में प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला शुरू, पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

ये भी पढ़ें: Festivals in March 2023: 8 मार्च को रंगों से सराबोर होगा देश, 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होगी शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.