ETV Bharat / state

डाक टिकट पर लगवा सकेंगे अपनी तस्वीर, GPO शिमला ने शुरु किया माई स्टैंप अभियान

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:23 PM IST

शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप अभियान के तहत कोई भी अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैंप बनवा सकते हैं. शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

my stamp campaign by general post office shimla

शिमलाः राजधानी के स्कैंडल प्वाइंट पर स्तिथ शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में चल रहे फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर माई स्टैंप बनाने की सुविधा दी जा रही हैं. जिन डाक टिकटों पर आज तक हम किसी महान व्यक्ति, ऐतिहासिक भवन या फिर फूल या पक्षी का फोटो लगा देखते आए हैं, उसी डाक टिकट पर हम अपना या अपने ही किसी जानने वाले का फोटो भी लगवा सकते हैं.

शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की डाक टिकटें बनाई जा रही हैं. जिन्हें माई स्टैंप का नाम दिया गया है. हालांकि अभी अधिक लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसके लिए शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों सहित शिमला आने वाले पर्यटकों को माई स्टैंप के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस अभियान में लोगों को यह माई स्टैंप की थीम और इस्तेमाल के बारें में जागरुक किया जाएगा.

वीडियो.

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान चलेगा. यह माई स्टैंप एक बेहद अच्छा कॉन्सेप्ट है. इस स्टैम्प में व्यक्ति अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैंप बनवा सकते हैं. इसी तरह से किसी अपने किसी खास दोस्त, माता-पिता, बच्चों को भी उनकी माई स्टैंप बनवाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते है.

सीनियर पोस्ट मास्टर ने कहा कि अभी ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए अगले माह एक विशेष जागरूकता अभियान पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप को लेकर चलाया जाएगा. इस अभियान में लोगों को माई स्टैंप के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

शिमलाः राजधानी के स्कैंडल प्वाइंट पर स्तिथ शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में चल रहे फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर माई स्टैंप बनाने की सुविधा दी जा रही हैं. जिन डाक टिकटों पर आज तक हम किसी महान व्यक्ति, ऐतिहासिक भवन या फिर फूल या पक्षी का फोटो लगा देखते आए हैं, उसी डाक टिकट पर हम अपना या अपने ही किसी जानने वाले का फोटो भी लगवा सकते हैं.

शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की डाक टिकटें बनाई जा रही हैं. जिन्हें माई स्टैंप का नाम दिया गया है. हालांकि अभी अधिक लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसके लिए शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों सहित शिमला आने वाले पर्यटकों को माई स्टैंप के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस अभियान में लोगों को यह माई स्टैंप की थीम और इस्तेमाल के बारें में जागरुक किया जाएगा.

वीडियो.

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान चलेगा. यह माई स्टैंप एक बेहद अच्छा कॉन्सेप्ट है. इस स्टैम्प में व्यक्ति अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैंप बनवा सकते हैं. इसी तरह से किसी अपने किसी खास दोस्त, माता-पिता, बच्चों को भी उनकी माई स्टैंप बनवाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते है.

सीनियर पोस्ट मास्टर ने कहा कि अभी ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए अगले माह एक विशेष जागरूकता अभियान पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप को लेकर चलाया जाएगा. इस अभियान में लोगों को माई स्टैंप के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

Intro:जिन डाक टिकटों पर आज तक हम किसी महान व्यक्ति, ऐतिहासिक भवन या फिर फूल या पक्षी का फ़ोटो लगा देखते आए है तो उसी डाक टिकट पर हम अपना या अपने ही किसी जानकार का फ़ोटो लगा देखें तो यह हमें जरूर हैरान करेगा। ऐसा संभव है ओर अब किसी भी लेटर या किसी अन्य डॉक्युमेंट जिसे आप डाक के माध्यम से पोस्ट करना चाहते है उसपर इस्तेमाल होने वाले टिकट के रूप में आप अपनी फोटो लगी डाक टिकट भी लगा सकते है। शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की डाक टिकटें बनाई जा रही है जिन्हें माई स्टैम्प का नाम दिया गया है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग इन माई स्टैम्प के बारे में जान सके और इन्हें बनवाए इसके लिए शिमला जीपीओ एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है।


Body:शिमला सकैंडल पॉइंट पर स्तिथ शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में चल रहे फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर माई स्टैम्प बनाने की सुविधा दी जा रही हैं।बहुत से लोग है जो इसमें रुझान भी दिखा रहे है और अपनी फोटो लगाकर स्टैम्प तैयार करवा रहे है। हालांकि अभी अधिक लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में अब लोग माई स्टैम्प के बारे में लोग जान सके, इसका कैसे इस्तेमाल ही सकता है इसके बारे में जागरूक करने के लिए शिमला जीपीओ अगले सप्ताह एक विशेष अभियान चलाने जा रहा जा। इस अभियान में लोगों सहित बच्चों शिमला आने वाले पर्यटकों को माई स्टैम्प के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। किस किस थीम पर यह माई स्टैम्प बनाई जा सकती है किस तरह से इसका इस्तेमाल दूसरे डाक टिकटों की तरह किया जा सकता है इस सब से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह माई स्टैम्प को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान चलेगा।


Conclusion:उन्होंने कहा कि यह माई स्टैम्प एक बेहद अच्छा कॉन्सेप्ट है। इस स्टैम्प में व्यक्ति अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैम्प बनवा सकते है। इसी तरह से किसी अपने किसी खास दोस्त, माता-पिता, बच्चों को भी उनकी माई स्टैम्प बनवाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते है। उन्होंने कहा कि अभी ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है ऐसे में अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए अगले माह एक विशेष जागरूकता अभियान पोस्ट ऑफिस में माई स्टैम्प को लेकर चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को माई स्टैम्प के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। बता दे की शिमला जीपीओ फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर शिमला के मॉल रोड के साथ ही क़ई तरह के फूलों की माई स्टैम्प थीम है जिनका इस्तेमाल कर पर्यटकों की माई स्टैम्प बनाई जा रही हैं। फिलेटली ब्यूरो की ओर से 300 रुपए की 12 सटेंप्स की एक शीट बनाई दी जाती है। 5 रुपए की कीमत की यह सटेंप्स बनाई जाती है जिन्हें डाक टिकट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जिस भी थीम पर आपको माई स्टैम्प बनानी है उसका चयन कर आपकी अपनी फ़ोटो के साथ स्टैम्प बनाकर तैयार की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.