ETV Bharat / state

शिमला शहर में अतिक्रमणकारियों ने सड़कों-रास्तों पर किया कब्जा, MC करेगा कार्रवाई - himachal neqws

राजधानी के बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब नगर निगम शिमला कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. शिमला लोअर बाजार में दुकानों के बाहर दुकानदार सामान सजा रहे हैं और तहबाजारी भी सड़क किनारे सामान बेच रहे हैं, जिससे लोगो का चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में अवैध रूप से सड़कों पर बैठ कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शिमला बाजार
शिमला बाजार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:36 PM IST

शिमला: राजधानी के बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अब नगर निगम शिमला कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. शिमला लोअर बाजार में दुकानों के बाहर दुकानदार सामान सजा रहे हैं और तहबाजारी भी सड़क किनारे सामान बेच रहे हैं, जिससे लोगो का चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही आग जैसी घटना होने पर दमकल की गाड़ियों का भी घटना स्थल पर पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है.

दो दिन पहले भी जब लोअर बाजार में आग लगी तो शेरे पंजाब के पास अग्निशमन की गाड़ी ही फंस गई थी, जिसको देखते हुए नगर निगम ने दुकानों के बाहर सामान सजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को भी नगर निगम के कर्मियों ने शहर में अवैध रूप से बैठकर दुकानें लगाने वालों का सामान जब्त किया. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर में अवैध रूप से सड़कों पर बैठ कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.

वीडियो रिपोर्ट.

आज भी लिफ्ट के पास तहबजरियों का सामान जब्त किया है और खास कर लोअर बाजार में अग्निशमन की गाड़ियों को गुजरने में किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. अगर कोई भी दुकानदार सड़क पर सामान रखता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शहर में जो तहबाजारियों को जल्द जगह मुहैया करवाई जाएगी.

बता दें कि लोअर बाजार में दुकानदार सड़कों पर सामान रख रहे हैं, जिससे खासकर आग लगने पर गाड़ियों के पहुंचने में देरी हो जाती है. नगर निगम इन लोगों को चेतवानी देता है, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करता.

पढ़ें: नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में रद्द हुए 96 वोट, पार्षद ने फैसले का किया स्वागत

शिमला: राजधानी के बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अब नगर निगम शिमला कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. शिमला लोअर बाजार में दुकानों के बाहर दुकानदार सामान सजा रहे हैं और तहबाजारी भी सड़क किनारे सामान बेच रहे हैं, जिससे लोगो का चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही आग जैसी घटना होने पर दमकल की गाड़ियों का भी घटना स्थल पर पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है.

दो दिन पहले भी जब लोअर बाजार में आग लगी तो शेरे पंजाब के पास अग्निशमन की गाड़ी ही फंस गई थी, जिसको देखते हुए नगर निगम ने दुकानों के बाहर सामान सजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को भी नगर निगम के कर्मियों ने शहर में अवैध रूप से बैठकर दुकानें लगाने वालों का सामान जब्त किया. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर में अवैध रूप से सड़कों पर बैठ कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.

वीडियो रिपोर्ट.

आज भी लिफ्ट के पास तहबजरियों का सामान जब्त किया है और खास कर लोअर बाजार में अग्निशमन की गाड़ियों को गुजरने में किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. अगर कोई भी दुकानदार सड़क पर सामान रखता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शहर में जो तहबाजारियों को जल्द जगह मुहैया करवाई जाएगी.

बता दें कि लोअर बाजार में दुकानदार सड़कों पर सामान रख रहे हैं, जिससे खासकर आग लगने पर गाड़ियों के पहुंचने में देरी हो जाती है. नगर निगम इन लोगों को चेतवानी देता है, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करता.

पढ़ें: नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में रद्द हुए 96 वोट, पार्षद ने फैसले का किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.