शिमलाः संसदीय क्षेत्र शिमला के हाटी समुदाय के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार भी उनका हक नहीं दिला पाई है. ट्रॉंसगिरी के लोग हिमाचल निर्माण के समय से ट्राइबल स्टेटस की मांग कर रहे हैं. इन लोगों की उम्मीद उस वक्त और अधिक बढ़ गई जब केंद्र में नई-नई नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी ने इन लोगों को ट्राइवल स्टेटस देने का आश्वासन भी दिया था.
शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र के लोग पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से अपनी ट्राइवल स्टेटस की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार के दौरान हमने विभिन्न मंचों पर हाटी समुदाय की इस मांग को उठाया है. पिछले 5 वर्षों से हमने यह मामला संसद, ट्राइवल मंत्रालय और प्रधानमंत्री के समक्ष भी उठाया. उन्होंने कहा कि हमने यूपीए की सरकार के समय भी यह मामला उठाया था. इस सरकार के समय भी हमने संसद की आखिरी सत्र तक यह मामला उठाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हाटी समुदाय के लोगों को आने वाले दिनों में ट्राइवल का दर्जा मिलेगा.
वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि जब तक टिकट फाइनल नहीं होता तब तक टिकट की चाह रखने वाले अपना पक्ष सामने रख सकते हैं, लेकिन जैसे ही टिकट फाइनल हो जाएगा उसके बाद सभी लोग एकजुट होकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करेंगे. वीरेंद्र कश्यप ने उम्मीद जताई कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की बगावत देखने को नहीं मिलेगी. सभी कार्यकर्ता पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे.
चुनाव की तैयारियों पर वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और एक बार फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्प लिया है. भाजपा केंद्र सरकार के पूर्व पांच वर्ष स्वर्णिम रहे है और देश में चौतरफा विकास हुआ है. प्रधानमंत्री ने कुशल रूप से हर वर्ग का ख्याल रखा है, अनेकों जन कल्याण योजनाएं केंद्र ने धरातल पर शरू की है, जिसका भारत की जनता को लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की समृद्ध व तीव्र विकास के लिए मोदी जरूरी है, देश मे नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश में जय राम सरकार दोनों मिलकर विकास करेंगे ।
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है और हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलना तय है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला का बड़ा महत्व होता है हर नई कार्यशाला से कुछ नया सीखने को मिलता है और आने वाले समय मे प्रत्येक मंडल पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
भाजपा चुनावी मूड में आ चुकी है और धरातल पर काम शुरू हो चुका है, लोक सभा चुनाव तक अनेकों कार्यक्रम भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में करने को तैयार है. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व पार्टी के अन्य मोर्चे हर संसदीय क्षेत्र में सम्मेलन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 बड़ी रैलियों का आयोजन हो सकता है, जिस प्रकार से पूरे देश मे विकास हुआ है और सरकार के पूर्व 5 वर्ष प्रगतिशील रहे है एक बार फिर केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है.