शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और शूलिनी यूनिवर्सिटी के बीच आज महत्वपूर्ण एमओयू (HPU and Shoolini University) पर हस्ताक्षर हुए. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार और शूलिनी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यह एमओयू यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल स्टडीज (HPUILS) के लिए साइन किया है.
इस एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध और शैक्षणिक प्रक्रिया का आदान-प्रदान होगा. इससे दोनों ही संस्थानों के अध्यापकों और विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा. एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों में साझा सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप करने पर भी सहमति जताई है. जहां एक ओर इससे विचारों का आदान-प्रदान होगा. तो वहीं, दूसरी ओर विद्यार्थी एक से मिलक अनुभव भी साझा करेंगे.
एमओयू के तहत दोनों ही शिक्षण संस्थानों के बीए, एलएलएम और पीएचडी के शोधार्थियों को पुस्तकालय में मार्गदर्शन और परामर्श के लिए आने की अनुमति होगी. यह एमओयू आने वाले पांच सालों तक मान्य होगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एमओयू साइन होने से दोनों संस्थानों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित होंगे. साथ ही इससे विद्यार्थियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: विपक्ष ने खोला विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा, पद से हटाने को लेकर सचिव को दिया नोटिस