ETV Bharat / state

हिमाचल में 8 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार, दो साल में कुल 28,661 को मिली सरकारी नौकरी - 8.46 lakh youth unemployed in Himachal

हिमाचल प्रदेश की 70 लाख आबादी में 8.46 लाख युवा बेरोजगार हैं. यह आंकड़े विधानसभा के मानसून सत्र में लिखित जवाब के तौर पर सामने आए हैं. यह संयुक्त सवाल कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu), विक्रमादित्य सिंह व मुकेश अग्निहोत्री का था. इस सवाल में तीनों ने हिमाचल में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा पूछा था.

8.46 lakh youth unemployed in Himachal Pradesh
फोटो
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 8:45 PM IST

शिमला: करीब 70 लाख की आबादी वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 8.46 लाख युवा बेरोजगार हैं. इनमें से चार लाख से अधिक युवा 12 वीं पास हैं. यह सभी रोजगार कार्यालयों (Employment Office) में पंजीकृत हैं. वहीं, हिमाचल सरकार ने दो साल में 28,661 लोगों को रोजगार दिया है.

यह आंकड़े विधानसभा के मानसून सत्र में लिखित जवाब के तौर पर सामने आए हैं. यह संयुक्त सवाल कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu), विक्रमादित्य सिंह व मुकेश अग्निहोत्री का था. इस सवाल में तीनों ने हिमाचल में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा पूछा था. साथ ही दो साल में दिए गए रोजगार की जानकारी भी मांगी गई थी.

इस दौरान यह भी पूछा गया था कि दो सालों में जितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है, उसमें नियमित, अनुबंध व आउटसोर्स आधार पर कितने युवा शामिल हैं. लिखित जवाब में राज्य सरकार (State Government) के उद्योग मंत्री की तरफ से बताया गया कि हिमाचल में 8 लाख 46 हजार 209 पंजीकृत बेरोजगार हैं. इनमें से 76,318 एमए पास युवा हैं.

ग्रेजुएट युवाओं की संख्या 1,36,517 है. सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार 12 वीं पास हैं. इनकी संख्या चार लाख से अधिक है. दसवीं पास बेरोजगार युवाओं की संख्या 1.95 लाख से अधिक है. दसवीं क्लास से कम शिक्षा वाले पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 33 हजार से अधिक है.

वहीं, राज्य सरकार ने दो सालों में 28,661 युवाओं को रोजगार दिया है. इसमें से नियमित आधार पर 3,109 युवाओं को रोजगार मिला है. इसके अलावा 17,390 युवाओं को अनुबंध के आधार पर जॉब हासिल हुई है और 415 युवाओं को दैनिक वेतन के आधार पर नौकरी मिली है.इसके अलावा आंशिक रूप से आउटसोर्स के जरिए 7,747 युवाओं को नौकरी मिली है.

वहीं, एक अन्य सवाल में सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से कोविड काल में मिले वेंटिलेटर की संख्या के बारे में भी पूछा था. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से लिखित जवाब में बताया गया कि केंद्र से राज्य सरकार को पांच सौ वेंटिलेटर (Five Hundred Ventilators) मिले थे. इस दौरान यह भी बताया गया कि इसमें से कोई भी वेंटिलेटर खराब होने के कारण केंद्र को वापस नहीं किया गया. इन सभी को प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इंस्टॉल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी

शिमला: करीब 70 लाख की आबादी वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 8.46 लाख युवा बेरोजगार हैं. इनमें से चार लाख से अधिक युवा 12 वीं पास हैं. यह सभी रोजगार कार्यालयों (Employment Office) में पंजीकृत हैं. वहीं, हिमाचल सरकार ने दो साल में 28,661 लोगों को रोजगार दिया है.

यह आंकड़े विधानसभा के मानसून सत्र में लिखित जवाब के तौर पर सामने आए हैं. यह संयुक्त सवाल कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu), विक्रमादित्य सिंह व मुकेश अग्निहोत्री का था. इस सवाल में तीनों ने हिमाचल में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा पूछा था. साथ ही दो साल में दिए गए रोजगार की जानकारी भी मांगी गई थी.

इस दौरान यह भी पूछा गया था कि दो सालों में जितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है, उसमें नियमित, अनुबंध व आउटसोर्स आधार पर कितने युवा शामिल हैं. लिखित जवाब में राज्य सरकार (State Government) के उद्योग मंत्री की तरफ से बताया गया कि हिमाचल में 8 लाख 46 हजार 209 पंजीकृत बेरोजगार हैं. इनमें से 76,318 एमए पास युवा हैं.

ग्रेजुएट युवाओं की संख्या 1,36,517 है. सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार 12 वीं पास हैं. इनकी संख्या चार लाख से अधिक है. दसवीं पास बेरोजगार युवाओं की संख्या 1.95 लाख से अधिक है. दसवीं क्लास से कम शिक्षा वाले पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 33 हजार से अधिक है.

वहीं, राज्य सरकार ने दो सालों में 28,661 युवाओं को रोजगार दिया है. इसमें से नियमित आधार पर 3,109 युवाओं को रोजगार मिला है. इसके अलावा 17,390 युवाओं को अनुबंध के आधार पर जॉब हासिल हुई है और 415 युवाओं को दैनिक वेतन के आधार पर नौकरी मिली है.इसके अलावा आंशिक रूप से आउटसोर्स के जरिए 7,747 युवाओं को नौकरी मिली है.

वहीं, एक अन्य सवाल में सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से कोविड काल में मिले वेंटिलेटर की संख्या के बारे में भी पूछा था. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से लिखित जवाब में बताया गया कि केंद्र से राज्य सरकार को पांच सौ वेंटिलेटर (Five Hundred Ventilators) मिले थे. इस दौरान यह भी बताया गया कि इसमें से कोई भी वेंटिलेटर खराब होने के कारण केंद्र को वापस नहीं किया गया. इन सभी को प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इंस्टॉल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी

Last Updated : Aug 2, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.