ETV Bharat / state

हिमाचल में 1000 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सेना और पुलिस भी प्रभावित - लाहौल स्पीति कोरोना

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. गुरुवार को आए 32 नए मामलों के साथ ही हिमाचल में संक्रमितों की संख्या 1011 हो गई है. इनमें से से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.

covid tracker himachal pradesh
covid tracker himachal pradesh
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:05 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1000 के पार हो गए हैं. गुरुवार शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश कोरोना के कुल 1011 मामले दर्ज हो चुक हैं.

गुरुवार को प्रदेश में 32 नए मामले पॉजिटिव आए, साथ ही गुरुवार को कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में कुल 1011 मामलों में से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.

गुरुवार को एकसाथ 23 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 17 जवान किन्नौर के जंगी कैंप और शिमला के ज्यूरी में तैनात 6 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हमीरपुर में तीन कांगड़ा में दो बिलासपुर और लाहौल-स्पीति मे एक-एक मामले सामने आए.

जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं, हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर है.

कांगड़ा में अभी तक 280 कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आ चुके हैं, जिसमें से 108 एक्टिव केस है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 253 पहुंच गया है. जिला में 85 एक्टिव केस हैं.

सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों में तीसरे और चौथे नंबर पर सोलन जिला है. सोलन में अब तक 110 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से सोलन में 47 केस अभी भी एक्टिव हैं.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में अब तक 83,554 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 81,411 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1132 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

बता दें कि हिमाचल में अब तक 58,887 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 19,604 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 39,283 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

जनजातीय जिले भी आए कोरोना की चपेट में

चिंता की बात यह है कि कोरोना वायरस की चपेट में अब हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले भी आने लगे हैं, चंबा के भरमौर से और किन्नौर में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वॉरियर में भी बढ़ने लगा संक्रमण

इतना ही नहीं हिमाचल में अब कोरोना वॉरियर खासकर पुलिस, सेना के जवान और डॉक्टर व नर्सों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस और सेना के जवानों में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण

हिमाचल में गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 17 जवान जो कि किन्नौर जिला के जंगी कैंप में थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, शिमला जिला के ज्यूरी में तैनात 6 अन्य जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

लाहौल स्पीति में सामने आए चार कोरोना मामले

इसके साथ ही किन्नौर के रिकांगपीओं में तैनात चार पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. प्रशासन इन सभी जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग करने में जुट गय है. वहीं, हिमाचल का एकमात्र जिला लाहौल स्पीति कोरोना के प्रभाव से बचा हुआ था. वहां भी कोरोना के चार मामले सामने आ गए हैं.

हिमाचल में रिकवरी रेट और डेथ रेट बाकी राज्यों से बेहतर

हिमाचल में मौजूदा हालात को देखते हुए एकमात्र राहत की बात जो नजर आ रही है, वह है प्रदेश में कोरोना से जान गवाने वाले मरीजों का आंकड़ा. देश भर के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में अब तक आठ लोगों की जान गई है.

पढ़ें: 2 साल पहले राजधानी में हुए जल संकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1000 के पार हो गए हैं. गुरुवार शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश कोरोना के कुल 1011 मामले दर्ज हो चुक हैं.

गुरुवार को प्रदेश में 32 नए मामले पॉजिटिव आए, साथ ही गुरुवार को कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में कुल 1011 मामलों में से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.

गुरुवार को एकसाथ 23 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 17 जवान किन्नौर के जंगी कैंप और शिमला के ज्यूरी में तैनात 6 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हमीरपुर में तीन कांगड़ा में दो बिलासपुर और लाहौल-स्पीति मे एक-एक मामले सामने आए.

जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं, हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर है.

कांगड़ा में अभी तक 280 कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आ चुके हैं, जिसमें से 108 एक्टिव केस है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 253 पहुंच गया है. जिला में 85 एक्टिव केस हैं.

सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों में तीसरे और चौथे नंबर पर सोलन जिला है. सोलन में अब तक 110 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से सोलन में 47 केस अभी भी एक्टिव हैं.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में अब तक 83,554 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 81,411 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1132 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

बता दें कि हिमाचल में अब तक 58,887 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 19,604 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 39,283 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

जनजातीय जिले भी आए कोरोना की चपेट में

चिंता की बात यह है कि कोरोना वायरस की चपेट में अब हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले भी आने लगे हैं, चंबा के भरमौर से और किन्नौर में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वॉरियर में भी बढ़ने लगा संक्रमण

इतना ही नहीं हिमाचल में अब कोरोना वॉरियर खासकर पुलिस, सेना के जवान और डॉक्टर व नर्सों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस और सेना के जवानों में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण

हिमाचल में गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 17 जवान जो कि किन्नौर जिला के जंगी कैंप में थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, शिमला जिला के ज्यूरी में तैनात 6 अन्य जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

लाहौल स्पीति में सामने आए चार कोरोना मामले

इसके साथ ही किन्नौर के रिकांगपीओं में तैनात चार पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. प्रशासन इन सभी जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग करने में जुट गय है. वहीं, हिमाचल का एकमात्र जिला लाहौल स्पीति कोरोना के प्रभाव से बचा हुआ था. वहां भी कोरोना के चार मामले सामने आ गए हैं.

हिमाचल में रिकवरी रेट और डेथ रेट बाकी राज्यों से बेहतर

हिमाचल में मौजूदा हालात को देखते हुए एकमात्र राहत की बात जो नजर आ रही है, वह है प्रदेश में कोरोना से जान गवाने वाले मरीजों का आंकड़ा. देश भर के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में अब तक आठ लोगों की जान गई है.

पढ़ें: 2 साल पहले राजधानी में हुए जल संकट ने सरकार की उड़ाई थी नींद, आज भी याद है वो मंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.