ETV Bharat / state

विधानसभा में मुखर हुए विक्रमादित्य सिंह, कहा: क्यों नहीं बन रही टूटू में सब्जी मंडी - jairam government

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन में उपनगर टुटू में सब्जी मंडी न होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को टुटू से जोड़कर न देखें, बल्कि शिमला शहर से दबाव को कम करने के नजरिए से देखने की जरूरत है.

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:01 PM IST

शिमला: जिला शिमला के टूटू में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू न होने से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 62 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने सदन में राजधानी के उपनगर टुटू में सब्जी मंडी न होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को टुटू से जोड़कर न देखें, बल्कि शिमला शहर से दबाव को कम करने के नजरिए से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी निर्माणाधीन है और मुख्यमंत्री ने जाठिया देवी में अनोखी डाली मेले के दौरान इसका आश्वासन दिया था कि एक वर्ष में सब्जी मंडी बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अफसरों को देखना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा का तो कम से कम सम्मान करें.

वीडियो.

वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि शिमला के टुटू में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निर्माण, इस मामले का अदालत से निपटारे के बाद ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए सशर्त मंजूरी दी है. इस मंजूरी के मुताबिक एसजेवीएन और गौशाला द्वारा भूमि खाली करने और अदालत से मामला खत्म होने पर ही यहां सब्जी मंडी का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस मंडी के निर्माण के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की है. जिसके लिए एफसीए क्लीयरेंस ले ली गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इसका शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि एफसीए की क्लीयरेंस 2018 में हुई थी और इसकी राशि भी जमा की थी. इसका टेंडर हुआ था और कार्य अवॉर्ड हो गया था.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस सब्जी मंडी पर 2.97 करोड़ रुपए खर्च होना था, लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया जिस पर ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि जमीन का मालिक एपीएमसी है और विभाग ने कोर्ट से कहा है कि उन्हें भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि एसजेवीएन इस मामले में कोर्ट में गया है. जैसे ही मामला कोर्ट से क्लीयर होगा, इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

शिमला: जिला शिमला के टूटू में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू न होने से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 62 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह ने सदन में राजधानी के उपनगर टुटू में सब्जी मंडी न होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को टुटू से जोड़कर न देखें, बल्कि शिमला शहर से दबाव को कम करने के नजरिए से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी निर्माणाधीन है और मुख्यमंत्री ने जाठिया देवी में अनोखी डाली मेले के दौरान इसका आश्वासन दिया था कि एक वर्ष में सब्जी मंडी बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अफसरों को देखना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा का तो कम से कम सम्मान करें.

वीडियो.

वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि शिमला के टुटू में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निर्माण, इस मामले का अदालत से निपटारे के बाद ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए सशर्त मंजूरी दी है. इस मंजूरी के मुताबिक एसजेवीएन और गौशाला द्वारा भूमि खाली करने और अदालत से मामला खत्म होने पर ही यहां सब्जी मंडी का निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस मंडी के निर्माण के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की है. जिसके लिए एफसीए क्लीयरेंस ले ली गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इसका शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि एफसीए की क्लीयरेंस 2018 में हुई थी और इसकी राशि भी जमा की थी. इसका टेंडर हुआ था और कार्य अवॉर्ड हो गया था.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस सब्जी मंडी पर 2.97 करोड़ रुपए खर्च होना था, लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया जिस पर ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि जमीन का मालिक एपीएमसी है और विभाग ने कोर्ट से कहा है कि उन्हें भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि एसजेवीएन इस मामले में कोर्ट में गया है. जैसे ही मामला कोर्ट से क्लीयर होगा, इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.