शिमलाः प्रदेश सरकार की आबकारी नीति में बदलाव के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने सरकार पर हिमाचल को थाईलैंड बनाने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार ने दो बजे तक देवभूमि में शराब सरकार परोसने जा रही है. प्रदेश में 24 घंटे ठेके बार खुला रख कर लोगों को शराब बेच कर सरकार अपना खजाना भर रही है.
सरकार की इन नीतियों के चलते ही हिमाचल बैंकॉक बन जाएगा. सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है और सरकार शराब के जरिए पैसा कमाना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बिक रहे नशे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और कहा की प्रदेश में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है. महिलाएं चिट्टे का कारोबार कर रही है और कोरिया से चिट्टा सप्लाई हो रहा है, लेकिन सरकार इन अंशे माफिया पर अनुक्ष लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
प्रदेश की जेलों में 1924 लोग जेलों में भरे पड़े हैं और खास कर महिलाओं के इस कारोबार में संलिप्त होना चिंता का विषय है. सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ निकर और टीशर्ट पहन कर जागरूकता रैली निकाल कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: देखिए गाय के गोबर से बने शगुन कार्ड और चप्पल, पहनने से कई रोगों के ठीक होने का दावा