ETV Bharat / state

विधायक निधि फ्रीज करने के बजाए घाटे में चल रहे बोर्डों व निगमों को बंद करें सरकार: मोहन लाल ब्राक्टा - freezing MLA funds

रोहडू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि प्रदेश सरकार विधायक निधि फ्रीज करने की बजाय घाटे में चल रहे बोर्डों और निगमों को बंद करें.

Mohan Lal Brakta on freezing MLA funds
विधायक निधि को फ्रीज करने पर मोहन लाल ब्राक्टा
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

रोहड़ू/ शिमला: रोहडू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि प्रदेश सरकार विधायक निधि फ्रीज करने की बजाय घाटे में चल रहे बोर्डों और निगमों को बंद करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया है, जो जनता के हित में बिल्कुल नहीं है.

विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने सिर्फ 3 लाख रुपये का बजट दिया है. इस बजट में रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मास्क भी नहीं खरीदे जा सकते हैं.

रोहडू विधायक ने कहा कि विधायकों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का वे स्वागत करते है. साथ ही कोरोना वायरस से इस लडाई में वे केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व लोगों के साथ दिन- रात कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.

विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने उम्मीद जताई है कि हिंदुस्तान कोरोना वायरस को हराने में जरूर सफल होगा.

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा

ये भी पढ़ें: विद्यार्थी परिषद की छात्रों से अपील: पीएम केयर फंड में कम से कम 100 रुपये करें दान

रोहड़ू/ शिमला: रोहडू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि प्रदेश सरकार विधायक निधि फ्रीज करने की बजाय घाटे में चल रहे बोर्डों और निगमों को बंद करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया है, जो जनता के हित में बिल्कुल नहीं है.

विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने सिर्फ 3 लाख रुपये का बजट दिया है. इस बजट में रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मास्क भी नहीं खरीदे जा सकते हैं.

रोहडू विधायक ने कहा कि विधायकों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का वे स्वागत करते है. साथ ही कोरोना वायरस से इस लडाई में वे केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व लोगों के साथ दिन- रात कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.

विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने उम्मीद जताई है कि हिंदुस्तान कोरोना वायरस को हराने में जरूर सफल होगा.

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा

ये भी पढ़ें: विद्यार्थी परिषद की छात्रों से अपील: पीएम केयर फंड में कम से कम 100 रुपये करें दान

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.