रोहड़ू/ शिमला: रोहडू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि प्रदेश सरकार विधायक निधि फ्रीज करने की बजाय घाटे में चल रहे बोर्डों और निगमों को बंद करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया है, जो जनता के हित में बिल्कुल नहीं है.
विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने सिर्फ 3 लाख रुपये का बजट दिया है. इस बजट में रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मास्क भी नहीं खरीदे जा सकते हैं.
रोहडू विधायक ने कहा कि विधायकों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का वे स्वागत करते है. साथ ही कोरोना वायरस से इस लडाई में वे केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व लोगों के साथ दिन- रात कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.
विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा ने उम्मीद जताई है कि हिंदुस्तान कोरोना वायरस को हराने में जरूर सफल होगा.
ये भी पढ़ें: विद्यार्थी परिषद की छात्रों से अपील: पीएम केयर फंड में कम से कम 100 रुपये करें दान