शिमला: राजधानी के ढली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की सोमवार सुबह स्कूल गई थी, लेकिन शाम को अपने समय पर वापस ही नहीं लौटी. इस संबंध में लड़की के पिता ने मंगलवार को ढली थाना में शिकायत दी है.
लापता लड़की के पिता सुरेश कुमार का कहना है कि 16 साल की उसकी बेटी सुबह घर से स्कूली गई थी. शाम तक जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपनी बेटी को आसपास के इलाके में ढूंठन की कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
ढली थाना के तहत पुलिस ने लड़की के गायब होने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस स्कूल में अध्यापकों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस अध्यापकों से यह जानकारी भी हासिल करने में जुटी है कि लापता लड़की सोमवार को स्कूल आई थी या नहीं. वहीं, पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही नाबालिग लड़की का पता लगाया जाएगा.
एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टी करते हुए कहा कि एक नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत आई है. लापता लड़की के पिता ने ढली थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने गुमशुदा लड़की की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही नाबालिग का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसान का बेटा 26 साल की आयु में बना SDO, मेहनत व मजबूत इरादों से पाई सफलता