ETV Bharat / state

कोरोना के बीच बदला मास्क का ट्रेंड, लोगों को भा रहे फैशनेबल लुक वाले मास्क - mask news

मास्क जीवन का हिस्सा बन चुके हैं तो ऐसे समय में मास्क को भी ट्रेंडी लुक दे कर लोग पहनना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि बोरिंग मास्क को आकर्षक लुक देने का काम शिमला में किया जा रहा है. मास्क को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया जा रहा है जिससे कि वह पहनने में आकर्षक लगें और फैशनेबल लुक उनको पहनने से लोगों को मिले.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:47 PM IST

शिमला: कोरोना के इस संकट के बीच में बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सभी लोग इस समय इस से बचने के लिए मास्क पहन कर घूम रहे हैं. ऐसे में जब यह मास्क जीवन का हिस्सा बन चुके हैं तो ऐसे समय में मास्क को भी ट्रेंडी लुक दे कर लोग पहनना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि बोरिंग मास्क को आकर्षक लुक देने का काम शिमला में किया जा रहा है.

मास्क को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया जा रहा है जिससे कि वह पहनने में आकर्षक लगें और फेशनेबल लुक उनको पहनने से लोगों को मिले. मास्क पर जहां अपनी फोटो प्रिंट करवाने के साथ ही आप किसी और की फोटो को भी प्रिंट करवा सकते हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे वाले मास्क भी राजधानी में खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों को आर्कषक मास्क बाजारों में मिल रहे हैं, जिसपर उनके फेवरेट कार्टून करेक्टर की फोटो होने के साथ ही अन्य कार्टून करेक्टर की भी फोटो लगी हुई मिल रही है.

वीडियो.

इसके अलावा अलग-अलग संदेशों वाले मास्क भी बनाए तैयार किए जा रहे हैं. जो भी संदेश आप अपने मास्क पर छपवाना चाहते हो वह आप छपवा सकते हैं. इस समय जो सिंपल मास्क आप पहन कर बोर हो गए हैं तो अब आप भी अपने मास्क को इस तरह से ट्रेंडी लुक दे सकते हैं. शिमला में अग्रवाल जेलवर्स के मालिक मनु अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के संकट के बीच में सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. कुछ लोग अभी भी ऐसे है जो यह मास्क पहनना पसंद नहीं कर रहे है और उन्हें यह बोरिंग और सिंपल मास्क पसंद नहीं आ रहे हैं. प्रत्येक मास्क की कीमत 70 रुपए के करीब रखी गयी है.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

रिज़ मैदान की फोटो भी मास्क पर

इस समय जब राजधानी शिमला वीरान है और पर्यटक कोविड-19 की वजह से यहां घूमने नहीं आ पा रहे हैं. इसी वजह से जिन फोटोग्राफर्स का कामकाज बंद हैं उनसे रिज़ और माल रोड की फोटो लेकर उन्हें भी मास्क पर छापा जा रहा है. इससे फोटोग्राफर्स को भी आमदनी हो रही है और लोग भी यह आकर्षक मास्क पहन पा रहे हैं.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
असरदार है कोरोना वायरस से बचाव में यह मास्क

यह जो ट्रेंडी और आकर्षक मास्क बनाए गए हैं वह कोरोना से बचाव के लिए कारगर हैं. थ्री लेयर्ड यह मास्क बनाए जा रहे हैं. जिससे पहनने से लोगों का कोरोना से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें- मास्क ना पहनने पर 8 लाख 27 हजार रे चालान, कुल्लू च 850 लोकां पर होई कार्रवाई

शिमला: कोरोना के इस संकट के बीच में बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सभी लोग इस समय इस से बचने के लिए मास्क पहन कर घूम रहे हैं. ऐसे में जब यह मास्क जीवन का हिस्सा बन चुके हैं तो ऐसे समय में मास्क को भी ट्रेंडी लुक दे कर लोग पहनना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि बोरिंग मास्क को आकर्षक लुक देने का काम शिमला में किया जा रहा है.

मास्क को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया जा रहा है जिससे कि वह पहनने में आकर्षक लगें और फेशनेबल लुक उनको पहनने से लोगों को मिले. मास्क पर जहां अपनी फोटो प्रिंट करवाने के साथ ही आप किसी और की फोटो को भी प्रिंट करवा सकते हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे वाले मास्क भी राजधानी में खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों को आर्कषक मास्क बाजारों में मिल रहे हैं, जिसपर उनके फेवरेट कार्टून करेक्टर की फोटो होने के साथ ही अन्य कार्टून करेक्टर की भी फोटो लगी हुई मिल रही है.

वीडियो.

इसके अलावा अलग-अलग संदेशों वाले मास्क भी बनाए तैयार किए जा रहे हैं. जो भी संदेश आप अपने मास्क पर छपवाना चाहते हो वह आप छपवा सकते हैं. इस समय जो सिंपल मास्क आप पहन कर बोर हो गए हैं तो अब आप भी अपने मास्क को इस तरह से ट्रेंडी लुक दे सकते हैं. शिमला में अग्रवाल जेलवर्स के मालिक मनु अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के संकट के बीच में सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. कुछ लोग अभी भी ऐसे है जो यह मास्क पहनना पसंद नहीं कर रहे है और उन्हें यह बोरिंग और सिंपल मास्क पसंद नहीं आ रहे हैं. प्रत्येक मास्क की कीमत 70 रुपए के करीब रखी गयी है.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

रिज़ मैदान की फोटो भी मास्क पर

इस समय जब राजधानी शिमला वीरान है और पर्यटक कोविड-19 की वजह से यहां घूमने नहीं आ पा रहे हैं. इसी वजह से जिन फोटोग्राफर्स का कामकाज बंद हैं उनसे रिज़ और माल रोड की फोटो लेकर उन्हें भी मास्क पर छापा जा रहा है. इससे फोटोग्राफर्स को भी आमदनी हो रही है और लोग भी यह आकर्षक मास्क पहन पा रहे हैं.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
असरदार है कोरोना वायरस से बचाव में यह मास्क

यह जो ट्रेंडी और आकर्षक मास्क बनाए गए हैं वह कोरोना से बचाव के लिए कारगर हैं. थ्री लेयर्ड यह मास्क बनाए जा रहे हैं. जिससे पहनने से लोगों का कोरोना से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें- मास्क ना पहनने पर 8 लाख 27 हजार रे चालान, कुल्लू च 850 लोकां पर होई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.