शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष प्रेजिडेंट ग्रुप पब्लिक अफेयर और महिंद्रा ग्रुप एग्जिक्यूटिव बोर्ड के अध्यक्ष मनोज चुग ने ग्रुप द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रस्तुति दी. मनोज चुग ने बताया कि क्लब महिंद्रा द्वारा मंडी जिला में चलाई जा रही जंजैहली पर्यटन परियोजना के लिए भूमि के चयन कर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि महिंद्रा ग्रुप ‘हरियाली परियोजना’ के तहत पौधरोपण भी कर रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से 10 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जा सके. उन्होंने इस आशय का एक पत्र भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया.
मनोज चुग ने चीड़ की पत्तियों, पाइन कोन और लेंटाना के पौधे लगाने की बात कही ताकि इसके कचरे से बिजली उत्पादन के लिए बिजली इकाई स्थापित की जा सके. उन्होंने प्रदेश के कुछ गंतव्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं आरम्भ करने की इच्छा व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में संभावित उद्यमियों को इकाइयां स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार महिंद्राग्रुप को इकाइयां स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.