ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने फिर थामा भाजपा का दामन, CM जयराम की मौजूदगी में हुए पार्टी में शामिल

पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत 2012 में हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने हिलोपा छोड़ी और कुछ अन्य दलों के संपर्क में रहे. सोफत ने 1998 में सोलन से विधानसभा चुनाव हारा था, लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे.

महेंद्र नाथ सोफत भाजपा का दामन थामते हुए
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:46 PM IST

शिमलाः पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत की फिर से बीजेपी में वापसी हो गई है. शनिवार को पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने पीटरहॉफ में सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर पीटरहॉफ में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.

mahender nath sofat and jairam thakur
महेंद्र नाथ सोफत भाजपा का दामन थामते हुए

पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत 2012 में हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने हिलोपा छोड़ी और कुछ अन्य दलों के संपर्क में रहे. सोफत ने 1998 में सोलन से विधानसभा चुनाव हारा था, लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे.

महेंद्र नाथ सोफत भाजपा का दामन थामते हुए

महेंद्र सिंह सोफत ने 2004 में केस तो जीता, लेकिन उपचुनाव में टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद वो बागी हो गए. महेंद्र नाथ सोफत शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं. वहीं अब देखना ये है कि सोफत के भाजपा में शामिल होने के बाद इसका चुनाव में भाजपा को कितना फायदा मिल सकता है.

सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत

शिमलाः पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत की फिर से बीजेपी में वापसी हो गई है. शनिवार को पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने पीटरहॉफ में सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर पीटरहॉफ में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.

mahender nath sofat and jairam thakur
महेंद्र नाथ सोफत भाजपा का दामन थामते हुए

पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत 2012 में हिमाचल लोकहित पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने हिलोपा छोड़ी और कुछ अन्य दलों के संपर्क में रहे. सोफत ने 1998 में सोलन से विधानसभा चुनाव हारा था, लेकिन विजयी कांग्रेस उम्मीदवार मोहिनी के खिलाफ कोर्ट चले गए थे.

महेंद्र नाथ सोफत भाजपा का दामन थामते हुए

महेंद्र सिंह सोफत ने 2004 में केस तो जीता, लेकिन उपचुनाव में टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद वो बागी हो गए. महेंद्र नाथ सोफत शांता कुमार के करीबी माने जाते हैं. वहीं अब देखना ये है कि सोफत के भाजपा में शामिल होने के बाद इसका चुनाव में भाजपा को कितना फायदा मिल सकता है.

सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.