ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र: MLA हीरालाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर की सीएम की सराहना - हिमाचल बजट सत्र

himachal budget session
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 6:41 PM IST

18:29 March 08

MLA हीरालाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर की सीएम की सराहना

करसोग से विधायक हीरालाल बजट पर वक्तव्य दे रहे हैं. हीरालाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र 60 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों में करसोग विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

17:14 March 08

दो घंटे बढ़ाई गई सदन की कार्यवाही

होशियार सिंह ने कहा कि पेंशन के फॉर्म भरने और अन्य फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आसान किया जाना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतें न झेलनी पड़े. उन्होंने ट्रक यूनियन और कंपनियों में चल रही दिक्कतों को हल करने की मांग भी रखी. इसके अलावा केसीसी बैंक के एनपीए को कम करने के लिए कदम उठाने की मांग की. इसके अलावा पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास की मांग भी रखी. सदन की कार्यवाही 2 घंटे के लिए बढ़ाई गई.

16:57 March 08

केंद्र के सामने मुद्दा उठाए प्रदेश सरकार- एमएलए होशियार सिंह

विधायक होशियार सिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ के कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का हिमाचल को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा मेगा टेक्सटाइल पार्क भी हिमाचल आ सकता है. प्रदेश सरकार को केंद्र से मुद्दा उठाना चाहिए. इसके अलावा नेशनल रोप-वे डेवलोपमेंट प्लान भी बेहतर योजना है. उन्होंने आग बुझाने के लिए ड्रोन का प्रयोग करने की सलाह दी. एसजेवीएन की सोलर प्रोजेक्ट के लिए भी हिमाचल में खड्डे प्रयोग की जा सकती है.

16:45 March 08

घोषणाओं को जल्द लागू करे सरकार- राकेश सिंघा

विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी अच्छी बात है, लेकिन जल शक्ति विभाग में जल रक्षकों को 4 महीने से कोई पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सत्यानंद स्टोक्स को याद करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन जो भी घोषणा हुई है. उसको लागू किया जाना चाहिए.

15:18 March 08

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक नरेंद्र ठाकुर दे रहे वक्तव्य

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक नरेंद्र ठाकुर वक्तव्य दे रहे हैं. हंगामें के बाद सदन में वापस आए विपक्ष के सदस्य.

15:13 March 08

नारे लगाते हुए सदन से बाहर गया विपक्ष

सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू, महेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी बहस के बाद वेल में आकर विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी. विपक्ष के सदस्य बदतमीज मंत्री नहीं चलेंगे, चोर मचाए शोर के नारे लगाते हुए सभी सदन से बाहर गए.

15:05 March 08

पालमपुर और कांगड़ा सब डिवीजन में इस महीने तैयार हो जाएंगी 4 गोशालाएं

भोजनावकाश के बाद फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पालमपुर और कांगड़ा सब डिवीजन में इस महीने 4 गोशालाएं तैयार हो जाएगी.

13:26 March 08

सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित

13:26 March 08

सदन में बजट भाषण पर चर्चा

सदन में बजट भाषण पर चर्चा शुरू, मंत्री गोविंद ठाकुर अपने विचार रख रहे हैं.

12:20 March 08

सदन में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है.

11:58 March 08

राजेंद्र राणा ने आरक्षण के मुद्दे पर पूछा सवाल.

विधायक राजेंद्र राणा ने प्रश्न पूछा कि हिमाचल के युवा प्रदेश से बाहर जाकर नौकरी कर रहे हैं और अपने बच्चों को भी वहीं पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनको हिमाचल के कोटे से वंचित रखा जा रहा है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री के कहा कि 8,10,11,12 में से कोई भी दो कक्षाएं हिमाचल से की हैं, उन्हें 85 प्रतिशत हिमाचली कोटा मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर बाहर से ये कक्षाएं की हैं तो कोटा नहीं मिलेगा. 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे में उनको हिमाचल की पात्रता मिलती है.

11:52 March 08

अंबुजा सिमेंट प्लांट के अध्ययन के लिए के कमेटी का गठन

अंबुजा सिमेंट प्लांट के अध्ययन के लिए के कमेटी का गठन किया गया था. उसके अनुसार सीमेंट फेक्ट्री के होने वाले प्रदूषण का अध्ययन किया जाता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एनजीटी और प्रदेश सरकार द्वारा बनाई कमेटी के अध्ययन के अनुसार धूल और धुएं की शिकायत और समस्याएं सामने आई हैं.

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने पूछा कि 7 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके कनिष्ठ सहायकों को किन-किन विभागों में वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति किया गया है. इसपर सरकार की तरफ से उत्तर आया कि अभी तक जवाब एकत्र किया जा रहा है.

विनोद कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में धनोटू क्षेत्र में विश्राम गृह निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 1 साल का समय दिया गया था, लेकिन 2 साल पूरा होने पर भी निर्माण नहीं हो पाया है. इस पर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अगस्त 2022 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार

11:28 March 08

प्रश्नकाल आरम्भ

प्रश्नकाल के आरम्भ में विधायक पवन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बस रूट प्रभावित होने का सवाल उठाया. इसपर परिवहन मंत्री ने व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया. सदन में विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी के तहत धन आवंटन का सवाल उठाया.

10:23 March 08

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वन मंत्री के बयान पर आज फिर से सदन में हंगामे के आसार हैं. इससे पहले सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों द्वारा पहाड़ी भाषा में लगाए गए नारे जोईया मामा मनंदा नी, कर्मचारियां री सुनंदा नी पर टिप्पणी की. इस पर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और सीएम से माफी मांगने की मांग करते रहे.

18:29 March 08

MLA हीरालाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर की सीएम की सराहना

करसोग से विधायक हीरालाल बजट पर वक्तव्य दे रहे हैं. हीरालाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र 60 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों में करसोग विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

17:14 March 08

दो घंटे बढ़ाई गई सदन की कार्यवाही

होशियार सिंह ने कहा कि पेंशन के फॉर्म भरने और अन्य फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आसान किया जाना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतें न झेलनी पड़े. उन्होंने ट्रक यूनियन और कंपनियों में चल रही दिक्कतों को हल करने की मांग भी रखी. इसके अलावा केसीसी बैंक के एनपीए को कम करने के लिए कदम उठाने की मांग की. इसके अलावा पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास की मांग भी रखी. सदन की कार्यवाही 2 घंटे के लिए बढ़ाई गई.

16:57 March 08

केंद्र के सामने मुद्दा उठाए प्रदेश सरकार- एमएलए होशियार सिंह

विधायक होशियार सिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ के कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का हिमाचल को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा मेगा टेक्सटाइल पार्क भी हिमाचल आ सकता है. प्रदेश सरकार को केंद्र से मुद्दा उठाना चाहिए. इसके अलावा नेशनल रोप-वे डेवलोपमेंट प्लान भी बेहतर योजना है. उन्होंने आग बुझाने के लिए ड्रोन का प्रयोग करने की सलाह दी. एसजेवीएन की सोलर प्रोजेक्ट के लिए भी हिमाचल में खड्डे प्रयोग की जा सकती है.

16:45 March 08

घोषणाओं को जल्द लागू करे सरकार- राकेश सिंघा

विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी अच्छी बात है, लेकिन जल शक्ति विभाग में जल रक्षकों को 4 महीने से कोई पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सत्यानंद स्टोक्स को याद करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन जो भी घोषणा हुई है. उसको लागू किया जाना चाहिए.

15:18 March 08

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक नरेंद्र ठाकुर दे रहे वक्तव्य

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक नरेंद्र ठाकुर वक्तव्य दे रहे हैं. हंगामें के बाद सदन में वापस आए विपक्ष के सदस्य.

15:13 March 08

नारे लगाते हुए सदन से बाहर गया विपक्ष

सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू, महेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी बहस के बाद वेल में आकर विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी. विपक्ष के सदस्य बदतमीज मंत्री नहीं चलेंगे, चोर मचाए शोर के नारे लगाते हुए सभी सदन से बाहर गए.

15:05 March 08

पालमपुर और कांगड़ा सब डिवीजन में इस महीने तैयार हो जाएंगी 4 गोशालाएं

भोजनावकाश के बाद फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पालमपुर और कांगड़ा सब डिवीजन में इस महीने 4 गोशालाएं तैयार हो जाएगी.

13:26 March 08

सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित

13:26 March 08

सदन में बजट भाषण पर चर्चा

सदन में बजट भाषण पर चर्चा शुरू, मंत्री गोविंद ठाकुर अपने विचार रख रहे हैं.

12:20 March 08

सदन में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है.

11:58 March 08

राजेंद्र राणा ने आरक्षण के मुद्दे पर पूछा सवाल.

विधायक राजेंद्र राणा ने प्रश्न पूछा कि हिमाचल के युवा प्रदेश से बाहर जाकर नौकरी कर रहे हैं और अपने बच्चों को भी वहीं पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनको हिमाचल के कोटे से वंचित रखा जा रहा है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री के कहा कि 8,10,11,12 में से कोई भी दो कक्षाएं हिमाचल से की हैं, उन्हें 85 प्रतिशत हिमाचली कोटा मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर बाहर से ये कक्षाएं की हैं तो कोटा नहीं मिलेगा. 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे में उनको हिमाचल की पात्रता मिलती है.

11:52 March 08

अंबुजा सिमेंट प्लांट के अध्ययन के लिए के कमेटी का गठन

अंबुजा सिमेंट प्लांट के अध्ययन के लिए के कमेटी का गठन किया गया था. उसके अनुसार सीमेंट फेक्ट्री के होने वाले प्रदूषण का अध्ययन किया जाता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एनजीटी और प्रदेश सरकार द्वारा बनाई कमेटी के अध्ययन के अनुसार धूल और धुएं की शिकायत और समस्याएं सामने आई हैं.

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने पूछा कि 7 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके कनिष्ठ सहायकों को किन-किन विभागों में वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति किया गया है. इसपर सरकार की तरफ से उत्तर आया कि अभी तक जवाब एकत्र किया जा रहा है.

विनोद कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में धनोटू क्षेत्र में विश्राम गृह निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 1 साल का समय दिया गया था, लेकिन 2 साल पूरा होने पर भी निर्माण नहीं हो पाया है. इस पर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अगस्त 2022 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार

11:28 March 08

प्रश्नकाल आरम्भ

प्रश्नकाल के आरम्भ में विधायक पवन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बस रूट प्रभावित होने का सवाल उठाया. इसपर परिवहन मंत्री ने व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया. सदन में विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी के तहत धन आवंटन का सवाल उठाया.

10:23 March 08

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वन मंत्री के बयान पर आज फिर से सदन में हंगामे के आसार हैं. इससे पहले सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों द्वारा पहाड़ी भाषा में लगाए गए नारे जोईया मामा मनंदा नी, कर्मचारियां री सुनंदा नी पर टिप्पणी की. इस पर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और सीएम से माफी मांगने की मांग करते रहे.

Last Updated : Mar 8, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.