ETV Bharat / state

हिमाचल के 3 सबसे गरीब उम्मीदवार, 3 से 7 हजार तक की संपत्ति, जानें BJP और कांग्रेस से कौन हैं गरीब - etv bharat

12 नवंबर को हिमाचल (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. इनमें से 2 उम्मीदवार अरबपति हैं तो 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं. अमीर प्रत्याशियों के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन वो कौन से प्रत्याशी हैं जो गरीब हैं और चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

list of poorest candidates IN Himachal
list of poorest candidates IN Himachal
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:43 PM IST

शिमला: देश भले ही मंदी और महंगाई की मार झेले लेकिन राजनेताओं की संपत्ति में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के जंग के लिए सभी पार्टियों के सिपहसालार तैयार हैं. 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. 2017 से लेकर अब तक यानी 5 सालों में हिमाचल के अधिकांश नेताओं की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. वहीं कई गरीब प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव: 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें कहां से सबसे ज्यादा और सबसे कम

हिमाचल के टॉप 3 गरीब प्रत्याशी: सबसे कम संपत्ति वाले 10 उम्मीदवारों की बात करें तो उनके नाम इस प्रकार से हैं. सरकाघाट से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद, इनके पास मात्र 3 हजार की चल सपंत्ति है. सबसे गरीब प्रत्याशी जो इस बार चुनावी मैदान में हैं उनमें भटियात से हिंदू समाज पार्टी के प्रत्याशी अमृता चौधरी हैं. अमृता के पास 5 हजार की संपत्ति है. तीसरे हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार हैं जिनके पास सात हजार की संपत्ति है.

Himachal Pradesh Election 2022
हिमाचल के गरीब प्रत्याशी

इन गरीब प्रत्याशियों को भी जानें: कहा जाता है कि बिना पैसों के चुनाव लड़ना संभव नहीं हैं. ऐसे में ये गरीब प्रत्याशी कैसे चुनाव लड़ रहे हैं, यह सवाल हिमाचल की जनता के मन में उठ रहा है. तीन गरीब प्रत्याशियों के अलावा और भी कई उम्मीदवार हैं जो गरीब होने के बावजूद सत्ता में अपनी धमक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्र भान (सुलह), बाबा लाल गिरी (जोगिंद्रनगर), वरुण कुमार ठाकुर ( घुमारवीं), सुमन कदम (जुब्बल कोटखाई), कमल कुमार (ऊना), जोगिंदर सिंह ( शाहपुर) और आम आदमी पार्टी की नूरपुर प्रत्याशी मनीषा कुमारी भी गरीबों की सूची में हैं. मनीषा के पास 40 हजार से ज्यादा की चल संपत्ति है. इन 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 3000 से 61 हजार रुपए तक है.

सीट प्रत्याशी का नाम पार्टी चल संपत्ति (Rs) कुल संपत्ति (Rs)
सुलहचंद्र भाननिर्दलीय10,000*

10,000

10 Thou+

जोगिंद्रनगरबाबा लाल गिरीनिर्दलीय21,697

21,697

21 Thou+

घुमारवींवरुण कुमार ठाकुरनिर्दलीय25,263

25,263

25 Thou+

नूरपुर मनीषा कुमारीAAP40,000

40,000

40 Thou+

जुब्बल कोटखाईसुमन कदमनिर्दलीय52,275

52,275

52 Thou+

ऊनाकमल कुमारनिर्दलीय60,000

60,000

60 Thou+

शाहपुरजोगिंदर सिंह निर्दलीय61,318

61,318

61 Thou+

बीजेपी-कांग्रेस के गरीब प्रत्याशी: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे गरीब उम्मीदवार (list of poorest candidates IN Himachal) के तौर पर रामपुर एससी सीट से प्रत्याशी कौल सिंह का नाम है. इनके पास सिर्फ 99 हजार की चल संपत्ति है. वहीं आनी (एससी) सीट से कांग्रेस के बंसी लाल सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उनके पास साढ़े 12 लाख की चल अचल संपत्ति है.

सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा: वहीं, सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौपाल के बलवीर वर्मा हैं. उनके पास 128 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर विक्रमादित्य सिंह हैं. उनके पास 101 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. इसी तरह जीएस बाली के बेटे रघुवीर बाली के पास 92 करोड़ से अधिक, चौधरी राम कुमार के पास 73 करोड़ रुपए, आम आदमी पार्टी के अभिषेक सिंह के 65 करोड़ से अधिक, कांग्रेस के राजेश शर्मा के पास 61 करोड़ रुपए से अधिक, मंडी से अनिल शर्मा के पास 57 करोड़ से अधिक, निर्दलीय संजय पराशर के पास 36 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स से जुड़े और स्टेट रिसोर्स सेंटर शिमला के निदेशक डॉ. ओपी भूरेटा के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. (Himchal assembly Elections 2022 ) (Himachal Pradesh poll result)

आपराधिक मामले: विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 94 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों को घोषित किया है. पिछले चुनाव में 337 में से 61 यानी 18 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक मामलों वाले थे. अभी पचास फीसदी ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं. कुल पांच उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले दर्शाए हैं. तीन उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले हैं. दो उम्मीदवार हत्या के प्रयास वाले मामलों के हैं. (Criminal cases against 94 candidates) (Himachal Pradesh Election news)

शिमला: देश भले ही मंदी और महंगाई की मार झेले लेकिन राजनेताओं की संपत्ति में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के जंग के लिए सभी पार्टियों के सिपहसालार तैयार हैं. 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. 2017 से लेकर अब तक यानी 5 सालों में हिमाचल के अधिकांश नेताओं की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. वहीं कई गरीब प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव: 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें कहां से सबसे ज्यादा और सबसे कम

हिमाचल के टॉप 3 गरीब प्रत्याशी: सबसे कम संपत्ति वाले 10 उम्मीदवारों की बात करें तो उनके नाम इस प्रकार से हैं. सरकाघाट से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद, इनके पास मात्र 3 हजार की चल सपंत्ति है. सबसे गरीब प्रत्याशी जो इस बार चुनावी मैदान में हैं उनमें भटियात से हिंदू समाज पार्टी के प्रत्याशी अमृता चौधरी हैं. अमृता के पास 5 हजार की संपत्ति है. तीसरे हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार हैं जिनके पास सात हजार की संपत्ति है.

Himachal Pradesh Election 2022
हिमाचल के गरीब प्रत्याशी

इन गरीब प्रत्याशियों को भी जानें: कहा जाता है कि बिना पैसों के चुनाव लड़ना संभव नहीं हैं. ऐसे में ये गरीब प्रत्याशी कैसे चुनाव लड़ रहे हैं, यह सवाल हिमाचल की जनता के मन में उठ रहा है. तीन गरीब प्रत्याशियों के अलावा और भी कई उम्मीदवार हैं जो गरीब होने के बावजूद सत्ता में अपनी धमक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्र भान (सुलह), बाबा लाल गिरी (जोगिंद्रनगर), वरुण कुमार ठाकुर ( घुमारवीं), सुमन कदम (जुब्बल कोटखाई), कमल कुमार (ऊना), जोगिंदर सिंह ( शाहपुर) और आम आदमी पार्टी की नूरपुर प्रत्याशी मनीषा कुमारी भी गरीबों की सूची में हैं. मनीषा के पास 40 हजार से ज्यादा की चल संपत्ति है. इन 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 3000 से 61 हजार रुपए तक है.

सीट प्रत्याशी का नाम पार्टी चल संपत्ति (Rs) कुल संपत्ति (Rs)
सुलहचंद्र भाननिर्दलीय10,000*

10,000

10 Thou+

जोगिंद्रनगरबाबा लाल गिरीनिर्दलीय21,697

21,697

21 Thou+

घुमारवींवरुण कुमार ठाकुरनिर्दलीय25,263

25,263

25 Thou+

नूरपुर मनीषा कुमारीAAP40,000

40,000

40 Thou+

जुब्बल कोटखाईसुमन कदमनिर्दलीय52,275

52,275

52 Thou+

ऊनाकमल कुमारनिर्दलीय60,000

60,000

60 Thou+

शाहपुरजोगिंदर सिंह निर्दलीय61,318

61,318

61 Thou+

बीजेपी-कांग्रेस के गरीब प्रत्याशी: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे गरीब उम्मीदवार (list of poorest candidates IN Himachal) के तौर पर रामपुर एससी सीट से प्रत्याशी कौल सिंह का नाम है. इनके पास सिर्फ 99 हजार की चल संपत्ति है. वहीं आनी (एससी) सीट से कांग्रेस के बंसी लाल सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उनके पास साढ़े 12 लाख की चल अचल संपत्ति है.

सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा: वहीं, सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौपाल के बलवीर वर्मा हैं. उनके पास 128 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर विक्रमादित्य सिंह हैं. उनके पास 101 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. इसी तरह जीएस बाली के बेटे रघुवीर बाली के पास 92 करोड़ से अधिक, चौधरी राम कुमार के पास 73 करोड़ रुपए, आम आदमी पार्टी के अभिषेक सिंह के 65 करोड़ से अधिक, कांग्रेस के राजेश शर्मा के पास 61 करोड़ रुपए से अधिक, मंडी से अनिल शर्मा के पास 57 करोड़ से अधिक, निर्दलीय संजय पराशर के पास 36 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स से जुड़े और स्टेट रिसोर्स सेंटर शिमला के निदेशक डॉ. ओपी भूरेटा के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. (Himchal assembly Elections 2022 ) (Himachal Pradesh poll result)

आपराधिक मामले: विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 94 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों को घोषित किया है. पिछले चुनाव में 337 में से 61 यानी 18 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक मामलों वाले थे. अभी पचास फीसदी ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं. कुल पांच उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले दर्शाए हैं. तीन उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले हैं. दो उम्मीदवार हत्या के प्रयास वाले मामलों के हैं. (Criminal cases against 94 candidates) (Himachal Pradesh Election news)

Last Updated : Nov 4, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.