शिमला: लगभग 10 महीने बाद राजधानी के कॉलेज एसओपी के साथ खोल दिए गए हैं, जिसके चलते कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. कॉलेज में प्रवेश से पहले गेट पर छात्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है और थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है.
तीन अलग समूहों में बांटे गए हैं छात्र
चौड़ा मैदान स्थित कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग ने बताया कि एसओपी का सही तरीके से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट को 3 ग्रुप्स में बांटा गया है. एक ग्रुप सोमवार मंगलवार, दूसरा ग्रुप बुधवार गुरुवार और तीसरा ग्रुप शुक्रवार शनिवार को कॉलेज आएगा.
ये भी पढ़े: कोरोना काल में बागवानों को जोर का झटका, सरकार के इस फैसले से ग्रोवर एसोसिएशन निराश
जो नहीं पहनेगा मास्क, उसे नहीं मिलेगी एंट्री
डॉ. अनुपमा ने बताया कि सभीं स्टूडेंट मास्क पहने इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने मास्क नहीं पहने थे उन छात्रों को उन्होंने आज खुद मास्क बांटे हैं. उन्होंने कहां की जो स्टूडेंट्स बार-बार कहने पर भी मास्क नहीं पहनेगा उसे कॉलेज में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: इस दिन से शुरू होंगी यूजी की सेमेस्टर परीक्षाएं, एचपीयू ने संभावित शेड्यूल किया जारी