ETV Bharat / state

Legal Cannabis Cultivation: उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के बाद अब भांग की खेती करने वाले देशों का दौरा करेगी हिमाचल की कमेटी

हिमाचल में भांग की खेती को लेकर बनाई गई कमेटी ने अब तक उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा कर भांग की खेती के मॉडल का अध्ययन किया. अब यह कमेटी भांग की खेती करने वाले देशों का भी दौरा करेगी और हर पहलू का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी. उसके बाद ही हिमाचल में भांग की खेती पर फैसला लिया जाएगा. (Cannabis Cultivation in Himachal)

Himachal committee will visit countries for Cannabis Cultivation.
भांग की खेती करने वाले देशों का दौरा करेगी हिमाचल की कमेटी.
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:18 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार भांग की खेती को वैध बनाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी प्रदेश में एक कमेटी का भी गठन किया है. राजस्व व बागवानी मंत्री की अगुवाई में बनी इस कमेटी ने कुछ समय पहले भांग की खेती करने वाले दो राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा किया था. अब यह कमेटी विदेश में उन देशों का दौरा करेगी, जहां भांग की खेती वैध की गई है.

भांग की खेती करने वाले देशों का दौरा करेगी कमेटी: हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी दर्जा देने के लिए बनाई गई कमेटी, अब उन देशों का दौरा करेगी जहां पर भांग की वैध खेती की जा रही है. कमेटी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), कनाडा, इजराइल और हॉलैंड का दौरा करेगी. बताया जा रहा है कि इजरायल में बीते साल ही भांग की खेती को कानूनी दर्जा दिया गया है. वहीं, हालैंड में कुछ बड़े शहरों में पायलट आधार पर भांग को इसी वर्ष अक्टूबर माह से कानूनी दर्जा प्रदान किया जाना है. अभी हॉलैंड में चाय की दुकानों में भांग के उत्पाद बेचने का पहले से प्रावधान है. इसी तरह अमेरिका में कुछ जगह भांग की खेती को मान्यता प्रदान की गई है, जबकि कनाडा में भांग की खेती की कानूनी दर्जा दिए जाने की तैयारी हैं. ऐसे में कमेटी अब इन विदेशों का दौरा कर वहां पर भी भांग की खेती के मॉडल के हर पहलू का अध्ययन करेगी. इन देशों में किस तरह से भांग की खेती की जा रही है और इससे किस तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इसका पूरा अध्ययन यह कमेटी करेगी.

दो राज्यों में भांग की खेती का अध्ययन कर चुकी है कमेटी: भांग की खेती को वैध बनाने को लेकर विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए इससे पहले कमेटी उत्तराखंड व मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है. इसके बाद अब विदेश में भी भांग की खेती का मॉडल खंगाला जाएगा. हिमाचल प्रदेश में भाग की खेती को वैध करने से पहले सुक्खू सरकार हर पहलू का अध्ययन करना चाहती है, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से हिमाचल में भांग की खेती को वैध किया जा सके और जिससे नशे को भी बढ़ावा न मिले.

कमेटी में पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल: उल्लेखनीय है कि राज्य में भांग की खेती को कानूनी दर्जा प्रदान करने को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में सदस्यों ने मामला उठाया था. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया था. जिसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर के अलावा भाजपा विधायक हंसराज, डॉ. जनकराज व पूर्ण ठाकुर शामिल हैं. कमेटी देश के साथ-साथ विदेशों में भी भांग की खेती को स्टडी करेगी. इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी और सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी.

ये भी पढे़ें: Cannabis Cultivation in Himachal: हिमाचल में होगी बिना नशे वाली भांग की खेती, लोगों को दिए जाएंगे लाइसेंस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार भांग की खेती को वैध बनाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी प्रदेश में एक कमेटी का भी गठन किया है. राजस्व व बागवानी मंत्री की अगुवाई में बनी इस कमेटी ने कुछ समय पहले भांग की खेती करने वाले दो राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा किया था. अब यह कमेटी विदेश में उन देशों का दौरा करेगी, जहां भांग की खेती वैध की गई है.

भांग की खेती करने वाले देशों का दौरा करेगी कमेटी: हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी दर्जा देने के लिए बनाई गई कमेटी, अब उन देशों का दौरा करेगी जहां पर भांग की वैध खेती की जा रही है. कमेटी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), कनाडा, इजराइल और हॉलैंड का दौरा करेगी. बताया जा रहा है कि इजरायल में बीते साल ही भांग की खेती को कानूनी दर्जा दिया गया है. वहीं, हालैंड में कुछ बड़े शहरों में पायलट आधार पर भांग को इसी वर्ष अक्टूबर माह से कानूनी दर्जा प्रदान किया जाना है. अभी हॉलैंड में चाय की दुकानों में भांग के उत्पाद बेचने का पहले से प्रावधान है. इसी तरह अमेरिका में कुछ जगह भांग की खेती को मान्यता प्रदान की गई है, जबकि कनाडा में भांग की खेती की कानूनी दर्जा दिए जाने की तैयारी हैं. ऐसे में कमेटी अब इन विदेशों का दौरा कर वहां पर भी भांग की खेती के मॉडल के हर पहलू का अध्ययन करेगी. इन देशों में किस तरह से भांग की खेती की जा रही है और इससे किस तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इसका पूरा अध्ययन यह कमेटी करेगी.

दो राज्यों में भांग की खेती का अध्ययन कर चुकी है कमेटी: भांग की खेती को वैध बनाने को लेकर विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए इससे पहले कमेटी उत्तराखंड व मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है. इसके बाद अब विदेश में भी भांग की खेती का मॉडल खंगाला जाएगा. हिमाचल प्रदेश में भाग की खेती को वैध करने से पहले सुक्खू सरकार हर पहलू का अध्ययन करना चाहती है, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से हिमाचल में भांग की खेती को वैध किया जा सके और जिससे नशे को भी बढ़ावा न मिले.

कमेटी में पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल: उल्लेखनीय है कि राज्य में भांग की खेती को कानूनी दर्जा प्रदान करने को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में सदस्यों ने मामला उठाया था. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया था. जिसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर के अलावा भाजपा विधायक हंसराज, डॉ. जनकराज व पूर्ण ठाकुर शामिल हैं. कमेटी देश के साथ-साथ विदेशों में भी भांग की खेती को स्टडी करेगी. इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी और सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी.

ये भी पढे़ें: Cannabis Cultivation in Himachal: हिमाचल में होगी बिना नशे वाली भांग की खेती, लोगों को दिए जाएंगे लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.