शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 6 मार्च को बजट पेश किया गया था. वहीं, अब इस बजट पर विधानसभा में चर्चा शुरू हो गई है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और बजट को काल्पनिक करार दिया और बिना होमवर्क वाला और कर्ज की बैसाखियों वाला बजट बताया.
मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को सपनों का सौदागर बताया और लोगों को झूठे सपने दिखाने के आरोप लगाए. साथ ही मुकेश ने कर्मचारियों की अनदेखी इस बजट में करने के बात कही और कहा कि पंजाब सरकार कमीशन जुलाई से लागू करने जा रही है और इसके लिए बजट का प्रावधान किया है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया है और ना ही बजट का प्रावधान किया गया है.
'60 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है'
मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश पर 60 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है और इस साल के अंत तक यह कार्य 70 हजार करोड़ हो जाएगा और जब इस सरकार का कार्यकाल खत्म होगा तो यह कार्य 80 हजार करोड़ हो जाएगा और हिमाचल के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाली सरकार के तौर पर इस सरकार का नाम लिखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि कर्ज को लेकर बजट बुकलेट में जिक्र तक नहीं किया गया और यह जानकारी प्रदेश की जनता और विधान सभा के सदस्यों से भी छुपाई गई है. उन्होंने कहा कि आज सरकारी कर्मचारी अपनी सरकार से नाराज है उनकी कोई भी मांग इस सरकार ने पूरी नहीं की है. ओल्ड पेंशन स्कीम की कोई बात नहीं की. वहीं, अनुबंध कर्मियों का सेवाकाल 3 से 2 साल नहीं किया गया.
'पेट्रोल डीजल रसोई और गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं'
महंगाई को रोकने का जिक्र बजट में नहीं किया गया है, जबकि पेट्रोल डीजल रसोई और गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं पेट्रोल पदार्थों पर वेट कम करने की बात सरकार को करनी चाहिए लेकिन इसको लेकर कोई जिक्र तक नहीं किया गया . प्रदेश में डिपो का राशन भी महंगा हो गया है और अनुदान कम कर दिया गया है बिजली के बिलों से लोग परेशान हैं बसों का किराया यह सरकार बड़ा रही है.
मुकेश ने कहा कि घोषणाओं का ढेर लगाने की सरकार की आदत है. 3 सालों में 68 योजनाओं का ऐलान किया गया. इसकी प्रोग्रेस यह सरकार नहीं बताती. सरकार की सारी योजनाएं पिट गई है और अब पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर दोबारा से पेश की जा रही है.
धर्मपुर सिराज क्षेत्र में दी जा रही नौकरियां
मुकेश अग्निहोत्री सरकार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला धर्मपुर ओर सिराज के लोगो को ही नौकरियां बांटने के आरोप लगाए और कहा कि जो आउटसोर्स पर रखे जा रहे हैं उनमें से 48 फीसदी लोग धर्मपुर और सिराज के हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बेरोजगार धर्मपुर और सिराज में ही है. दूसरे क्षेत्र में युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि आने वाले समय में बहुत बड़ा भर्ती स्कैम सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर ने पीएम से की मुलाकात, रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए किया आमंत्रित