शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. बजट सत्र में इस बार काफी गहमागहमी देखने को मिली. विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और कई मुद्दों पर सदन से वॉकआउट भी किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि बजट सत्र में जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाए गए और कई ऐसे सवाल थे, जिनका सरकार जवाब नहीं दे पाई. अब इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में पहली बार विधानसभा परिसर में पुलिस आई और विपक्ष के विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए और निलबिंत किया गया.
पढ़ें- ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप
सरकार नहीं दे सकी विपक्ष के सवालों का जवाब
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने आखिरी दिन बजट पास किया. पहली बार ऐसा हुआ जब अंतिम दिन बजट पास करने को लाया गया हो. सरकार ने 50 हजार करोड़ का बजट पास किया है और उम्मीद है कि सरकार इस बजट को विकास पर खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सत्र के दौरान संख्या बल पर कई विधेयक भी पास किए. कर्ज की सीमा बढ़ाने को लेकर विधेयक पास किया गया, जिसका विपक्ष ने विरोध किया.
इसके अलावा सदन में सरकार ने कर्मचारियों के पे-कमीशन लागू करने की बात तक नहीं हुई. बेरोजगरी व मंहगाई पर भी सरकार जवाब नहीं दे सकी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों एसएमसी शिक्षकों, मंहगाई, किसानों और बागवानों के मुद्दों को अब सदन से बाहर भी उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार